scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

Moto G40 Fusion की कीमतें बढ़ीं, क्या अब खरीदने लायक नहीं है ये फोन?

Moto G40 Fusion
  • 1/6

Moto G40 Fusion स्मार्टफोन को अप्रैल में लॉन्च किया गया था. Moto G40 Fusion को 13,999 रुपये में भारत में उतारा गया था. अब इसकी कीमत बढ़ा दी गई है. इस सीजन में Moto G40 Fusion ब्रांड का बजट स्मार्टफोन रहा है. 
 

Moto G40 Fusion
  • 2/6

Moto G40 Fusion की कीमत 500 रुपये बढ़ा दी गई है. Motorola ने कीमत बढ़ाने का कारण नहीं बताया है. लेकिन हम मान के चल सकते हैं मार्केट फोर्स की वजह से इसकी कीमत को बढ़ाया जा रहा है. 

Moto G40 Fusion
  • 3/6

इस स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज दी गई है. इसकी नई कीमत 14,499 रुपये हो गई है. इसके दूसरे वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दी गई है. इसकी नई कीमत 16,499 हो गई है. यानी लॉन्च कीमत से इसमें 500 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है. 
 

Advertisement
Moto G40 Fusion
  • 4/6

Moto G40 Fusion के स्पेसिफिकेशन्स 


Moto G40 Fusion में Snapdragon 732G प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ 4 और 6GB रैम का ऑप्शन दिया गया है. इसके साथ 128GB तक की स्टोरेज दी गई है. ये पहला non-Xiaomi फोन है जो इस प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 6.8-इंच की LCD स्क्रीन HDR10 सर्टिफिकेशन के साथ दी गई है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है. ये काफी सस्ता फोन है जो ये फीचर के साथ आता है. 
 

Moto G40 Fusion
  • 5/6

फोटोग्राफी के लिए इसमें Moto G40 के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस है. ये मैक्रो शूटर का भी काम करता है. इसके अलावा 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है.
 

Moto G40 Fusion
  • 6/6

ये बजट स्मार्टफोन 6,000mAh की बैटरी के साथ आता है. इसके साथ 20W चार्जर दिया जाता है. ये Android 11 पर काम करता है. ये डेडिकेटेड Google Assistant बटन के साथ आता है. इसके रियर में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. 

Advertisement
Advertisement