scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

Motorola के दो नए स्मार्टफोन्स भारत में आज होंगे लॉन्च, जानें इनमें क्या होगा खास

Moto G60, Moto G40 Fusion
  • 1/6

Motorola आज यानी 20 अप्रैल को भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन्स Moto G60 और Moto G40 Fusion को लॉन्च करेगा. इन्हें फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. दोनों में से Moto G60 प्रीमियम वेरिएंट होगा. इसमें 108MP प्राइमरी कैमरा और 32MP सेल्फी कैमरा मिलेगा.

Moto G60, Moto G40 Fusion
  • 2/6

मोटोरोला ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी है कि नए Moto G60 और Moto G40 Fusion को भारत में आज फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च के बाद इनकी बिक्री यहीं से की जाएगी. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और अपने ट्विटर हैंडल पर कंपनी ने लॉन्च से पहले ही इन अपकमिंग स्मार्टफोन्स के मेजर फीचर्स के बारे में जानकारी दी है.

Moto G60, Moto G40 Fusion
  • 3/6

Moto G60 के बारे में बात करें तो एक रिपोर्ट में ये कहा गया है कि भारत में इसके सिंगल 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये रखी जाएगी. अगर ये कीमत सही निकलती है तो इसका मुकाबला Redmi Note 10 Pro, Realme 8 Pro और Poco X3 Pro जैसे फोन्स से रहेगा.

Advertisement
Moto G60, Moto G40 Fusion
  • 4/6

कंपनी ने जो जानकारी दी है कि उसके मुताबिक इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर मिलेगा. साथ ही इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा. इस सेटअप का प्राइमरी कैमरा 108MP का होगा. साथ ही इसमें 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और एक डेप्थ सेंसर मिलेगा.

 

Moto G60, Moto G40 Fusion
  • 5/6

Moto G60 के फ्रंट में सेल्फी के लिए 32MP सेल्फी कैमरा मौजूद होगा. साथ ही इसमें HDR 10 और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.8-इंच फुल HD+ LCD डिस्प्ले मिलेगा. इस फोन की बैटरी 6,000mAh की होगी और यहां फास्ट चार्जिंग के लिए USB टाइप-सी का सपोर्ट मिलेगा. इन सबके अलावा इसमें एंड्रॉयड 11 भी दिया जाएगा.

Moto G60, Moto G40 Fusion
  • 6/6

Moto G40 Fusion की बात करें तो दोनों फोन्स डिजाइन एक जैसा होगा. साथ ही G40 Fusion के ज्यादातर स्पेसिफिकेशन्स भी G60 जैसे होंगे. कंपनी ने जो जानकारी दी उसके मुताबिक, इसमें G60 वाला ही प्रोसेसर, डिस्प्ले, ट्रिपल कैमरा सेटअप, सेल्फी कैमरा और सॉफ्टवेयर होगा. हालांकि, इसमें 64MP प्राइमरी कैमरा मिलेगा और बैटरी के बारे में कंपनी ने फिलहाल जानकारी नहीं दी है. 

Advertisement
Advertisement