scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

64MP क्वॉड कैमरा सेटअप और 120Hz डिस्प्ले के साथ के साथ Moto G60s लॉन्च, इतनी है कीमत

Moto G60s
  • 1/6

Moto G60s को ब्राजील में लॉन्च किया गया है. ये मिड-रेंज फोन है. इस स्मार्टफोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप मौजूद है. इसे सिंगल रैम और स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है. इसमें ऑक्टा-कोर MediaTek प्रोसेसर दिया गया है.

Moto G60s
  • 2/6

Moto G60s के सिंगल 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत BRL 2,249 (लगभग 32,000 रुपये) रखी गई है. इसे ब्लू और ग्रीन कलर ऑप्शन में उतारा गया है. ब्राजील में इसकी बिक्री ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए शुरू कर दी गई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी उपलब्धता को लेकर फिलहाल जानकारी नहीं मिली है.

Moto G60s
  • 3/6

Moto G60s के स्पेसिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.8-इंच मैक्स विजन फुल-HD+ डिस्प्ले दिया गया है. यहां डिस्प्ले में सेल्फी कैमरे के लिए होल-पंच कटआउट भी मौजूद है. इस फोन में Mali-G76 MC4 GPU और 6GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G95 प्रोसेसर मौजूद है.

Advertisement
Moto G60s
  • 4/6

Moto G60s की इंटरनल मेमोरी 128GB की है, जिसे कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप का प्राइमरी कैमरा 64MP का है. साथ ही इसमें 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 5MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है. इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मौजूद है.

Moto G60s
  • 5/6

कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें  4G LTE, डुअल-बैंड Wi-Fi, GPS, ब्लूटूथ v5, 3.5mm हेडफोन जैक और एक USB टाइप-C पोर्ट का सपोर्ट मौजूद है. फिंगरप्रिंट सेंसर यहां रियर माउंटेड है.

Moto G60s
  • 6/6

Moto G60s की बैटरी 6,000mAh की है और यहां TurboPower 50W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. इसका वजन 212 ग्राम है. 

Advertisement
Advertisement