scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

Motorola के इन नए फोन्स की कीमत भारत में लॉन्च से पहले लीक, यहां जानें

Motorola Edge 20 Fusion
  • 1/6

Motorola Edge 20 Fusion और Motorola Edge 20 को भारत में 17 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा. फिलहाल लॉन्च से पहले इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत लीक हो गई है. Edge 20 Fusion की शुरुआती कीमत 21,000 रुपये के आसपास रखी जा सकती है. वहीं, Motorola Edge 20 की शुरुआती कीमत 30,000 रुपये के अंदर रखी जा सकती है.

Motorola Edge 20 Fusion
  • 2/6

Motorola Edge 20 सीरीज को पिछले महीने यूरोपियन मार्केट में लॉन्च किया गया था. इसके तहत तीन मॉडल्स- Motorola Edge 20, Motorola Edge 20 Pro और Motorola Edge 20 Lite को लॉन्च किया गया था. उम्मीद की जा रही है कि अपकमिंग Motorola Edge 20 Fusion, Motorola Edge 20 Lite का ट्विक्ड वर्जन होगा.

 

Motorola Edge 20 Fusion
  • 3/6

टिप्स्टर देबयान रॉय (@Gadgetsdata) ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि  Motorola Edge 20 Fusion को दो वेरिएंट 6GB + 128GB और 8GB + 128GB में पेश किया जाएगा. 6GB वेरिएंट की कीमत 21,499 रुपये और 8GB वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये रखी जाएगी. वहीं, Motorola Edge 20 को सिंगल 8GB + 128GB वेरिएंट में पेश किए जाने की उम्मीद है, जिसकी कीमत 29,999 रुपये रखी जाएगी. ध्यान रहे फिलहाल कंपनी की ओर से कीमतों की जानकारी आधिकारिक रूप से नहीं दी गई है. ऐसे में इन कीमतों को गंभीरता से नहीं लिया जा सकता.

Advertisement
Motorola Edge 20 Fusion
  • 4/6

एक डेडिकेटेड फ्लिपकार्ट पेज पर Motorola Edge 20 Fusion के कुछ स्पेसिफिकेशन्स बताए गए हैं. इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 10-bit AMOLED डिस्प्ले मिलेगा. साथ ही इशमें MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा.

Motorola Edge 20
  • 5/6

Motorola Edge 20 Fusion के ट्रिपल कैमरा सेटअप का प्राइमरी कैमरा 108MP का होगा. साथ ही इसमें 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और एक डेप्थ सेंसर मिलेगा. साथ ही सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा.

Motorola Edge 20 Fusion, Motorola Edge 20
  • 6/6

फ्लिपकार्ट पेज पर ये भी बताया गया है कि ये फोन नियर स्टॉक एंड्रॉयड 11 पर चलेगा. इसमें लेनोवो के ThinkShield के साथ बिजनेस-ग्रेड सिक्योरिटी भी मिलेगी. भारत में Motorola Edge 20 13 5G बैंड्स को सपोर्ट करेगा.

Advertisement
Advertisement