scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

Motorola Edge 20 की प्री-बुकिंग आज से, 108MP का है कैमरा, नोट कर लें टाइम

Motorola Edge 20
  • 1/6

Motorola Edge 20 और Motorola Edge 20 Fusion को कुछ दिनों पहले ही भारत में लॉन्च किया गया था. इन दोनों में से Motorola Edge 20 की बिक्री आज यानी 24 अगस्त से शुरू होनी थी. हालांकि, कंपनी ने कुछ कारणों के चलते सेल नहीं करने का फैसला लिया है. लेकिन, प्री-बुकिंग आज से शुरू होने जा रही है.

Motorola Edge 20
  • 2/6

Motorola Edge 20 की सेल फिलहाल पोस्टपोन कर दी गई है और सेल की नई डेट भी नहीं बताई गई है. लेकिन, इस फोन को खरीदने के इच्छुक ग्राहक इसे आज यानी 24 अगस्त से दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं. उम्मीद है कि सेल की तारीख जल्द ही बताई जाएगी. आपको बता दें Motorola Edge 20 Fusion की सेल 27 अगस्त को होगी.

Motorola Edge 20
  • 3/6

Motorola Edge 20 की कीमत सिंगल 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे फ्रॉस्टेड पर्ल और फ्रॉस्टेड एमराल्ड कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.

Advertisement
Motorola Edge 20
  • 4/6

Motorola Edge 20 के स्पेसिफिकेशन्स

मोटोरोला का ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड MyUX पर चलता है और इसमें 6.7-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) OLED मैक्स विजन डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 8GB LPDDR4 रैम के साथ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर मौजूद है.

Motorola Edge 20
  • 5/6

इस फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है. इसका प्राइमरी कैमरा 108MP का है. साथ ही इसमें  8MP सेकेंडरी कैमरा और 16MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा मौजूद है.

Motorola Edge 20
  • 6/6

Motorola Edge 20 में 4,000mAh की बैटरी दी गई है. साथ ही यहां 30W TurboPower फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिहाज से यहां 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/ A-GPS, NFC और USB टाइप-C पोर्ट का सपोर्ट मौजूद है.

Advertisement
Advertisement