Motorola Edge S Pro को चीन में Motorola Edge S के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया गया. मोटोरोला का ये नया फोन दरअसल पिछले हफ्ते यूरोप में लॉन्च हुए Edge 20 Pro का रिब्रांडेड वर्जन है. Edge S Pro के साथ ही कंपनी ने Motorola Edge Lite यानी Motorola Edge Lite Luxury Edition को भी लॉन्च किया.
Motorola Edge S Pro की शुरुआती कीमत CNY 2,499 (लगभग 28,700 रुपये) रखी गई है और इसे तीन कलर ऑप्शन में उतारा गया है. वहीं, Motorola Edge Lite की शुरुआती कीमत CNY 2,599 (लगभग 29,800 रुपये) रखी गई है और इसे दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.
Motorola Edge S Pro के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड MYUI 2.0 पर चलता है और इसमें 576Hz टच सैंपलिंग रेट और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन में 12GB तक LPDDR5 रैम और Adreno 650 GPU के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर मौजूद है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 108MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है. साथ ही यहां 5x ऑप्टिकल जूम, 50x डिजिटल जूम सपोर्ट और पेरिस्कोप लेंस के साथ 8MP सेकेंडरी सेंसर भी दिया गया है. इन दोनों के अलावा फोन के रियर में 16MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा भी मौजूद है. सेल्फी के लिए यहां 16MP कैमरा फ्रंट में मौजूद है. फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है. इस फोन की बैटरी 4,520mAh की है और यहां 30W TurboPower फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मौजूद है.
Motorola Edge Lite Luxury Edition के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड MYUI 2.0 पर चलता है और इसमें 576Hz टच सैंपलिंग रेट और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) OLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 8GB LPDDR4 रैम और Adreno 642L GPU के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर मौजूद है.
इसके रियर में 108MP प्राइमरी कैमरा, टेलीफोटो लेंस के साथ 8MP सेकेंडरी सेंसर और 16MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इस फोन में 32MP का कैमरा फ्रंट में दिया गया है. फिंगरप्रिंट सेंसर यहां भी साइड माउंटेड है. इसकी बैटरी 4,020mAh की है और यहां 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.