scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

Motorola के दो नए स्मार्टफोन्स भारत में जल्द होंगे लॉन्च, आया टीजर

Moto G Play (2021)
  • 1/6

Motorola भारत में जल्द ही दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने वाला है. ये नए फोन्स G सीरीज के होंगे. ये जानकारी कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है. कंपनी ने फोन्स के नाम नहीं बताए हैं. लेकिन, ये जरूर कंफर्म किया है कि दो नए फोन्स लॉन्च किए जाएंगे.

Moto G Play (2021)
  • 2/6

उम्मीद की जा रही है कि ये फोन्स Moto G Stylus (2021), Moto G Power (2021) या  Moto G Play (2021) हो सकते हैं. क्योंकि, इन्हें जनवरी में US में लॉन्च किया गया था. दो फोन्स में से एक Moto G60 या Moto G40 Fusion हैंडसेट भी हो सकता है. इन्हें अभी तक लॉन्च नहीं किया गया है.

Moto G Power (2021)
  • 3/6

मोटोरोला इंडिया के ट्विटर अकाउंट से एक शॉर्ट वीडियो टीजर जारी किया गया है. यहां G सीरीज के दो नए फोन्स अंधेरे में दिखाई दे रहे हैं. अभी पोस्ट के जरिए मोटोरोला ने केवल इतना बताया है कि ये अपकमिंग फोन्स G सीरीज के होंगे. इसके अलावा कंपनी ने फिलहाल कुछ और जानकारी नहीं दी है. उम्मीद है कि जल्द ही लॉन्च डेट और फोन्स के नाम बता दिए जाएंगे.

Advertisement
Moto G Power (2021)
  • 4/6

जनवरी में US मार्केट में  Moto G Stylus (2021), Moto G Power (2021) और Moto G Play (2021) को लॉन्च किया गया था. इनमें से सबसे प्रीमियम  Moto G Stylus (2021) है. इसमें स्नैपड्रैगन 678 प्रोसेसर और रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. दूसरी तरफ Moto G Power (2021) के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप और स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर दिया दया है. वहीं, सस्ते Moto G Play (2021) के रियर में डुअल कैमरा सेटअप और स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर मौजूद है.

Moto G Stylus (2021)
  • 5/6

इन संभावनाओं के अलावा इनमें से एक फोन Moto G60 भी हो सकता है. ये पिछले कुछ समय से चर्चा में है. एक पुरानी लीक में ये जानकारी मिली थी कि इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर, 6GB तक रैम, 128GB तक स्टोरेज, 108MP प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप, 32MP सेल्फी कैमरा और 6,000mAh की बैटरी होगी.

Moto G Stylus (2021)
  • 6/6

एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन को यूरोप में  Moto G60 कहा जाएगा. वहीं, ब्राजील और भारत में इसे थोड़े बदलाव के साथ बतौर Moto G40 Fusion उतारा जा सकता है.

 

Advertisement
Advertisement