scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

होना चाहते हैं अपग्रेड? ये है भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, 4 मार्च को पहली सेल

Narzo 30 Pro
  • 1/7

Realme ने बीते दिनों भारत में अपनी नई Narzo 30 सीरीज को लॉन्च किया. इस सीरीज के तहत कंपनी ने Narzo 30 Pro और Nazro 30A को पेश किया. लॉन्च होने के साथ ही Narzo 30 Pro भारत का सबसे सस्ता 5G फोन बन गया. ये फोन फिलहाल भारत का सबसे सस्ता 5G फोन है.

Narzo 30 Pro
  • 2/7

जो ग्राहक एक स्मार्टफोन खरीदते वक्त अब 5G में अपग्रेड होने के बारे में सोच रहे हैं वे बजट को ध्यान में रखकर Narzo 30 Pro 5G के बारे में सोच सकते हैं. 5G में अपग्रेड होना एक अच्छा कदम साबित हो सकता है. क्योंकि, टेलीकॉम कंपनियां अब जोर-शोर से 5G नेटवर्क लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं. ऐसे में आने वाले दिनों देश में 5G नेटवर्क्स देखने को मिल सकते हैं. हालांकि, इसकी शुरुआत कब तक होगी, इस बारे में साफ तरीके से कुछ भी नहीं कहा जा सकता.

Narzo 30 Pro
  • 3/7

Realme Narzo 30 Pro 5G के  6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत भारत में 16,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है. इसे स्वोर्ड ब्लैक और ब्लेड सिल्वर वाले दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. ग्राहक इसे 4 मार्च को दोपहर 12 बजे से खरीद पाएंगे.

Advertisement
Narzo 30 Pro
  • 4/7

इस फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट और रियलमी की ऑफिशियल साइट के जरिए की जाएगी. खास बात ये है कि Realme Narzo 30 Pro 5G खरीदने वाले ग्राहकों को ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन्स पर 1,000 रुपये के इंस्टैंट डिस्काउंट का भी लाभ मिलेगा.

Narzo 30 Pro
  • 5/7

Realme Narzo 30 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये फोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड Realme UI पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले मौजूद है. इस 5G फोन में 8GB तक LPDDR4X रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर दिया गया

Narzo 30 Pro
  • 6/7

Realme Narzo 30 Pro 5G की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 30W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है.

Narzo 30 Pro
  • 7/7

फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में 48MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा मौजूद है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा भी दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB की है, जिसे कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement