Nokia 110 4G और Nokia 105 4G को 4G VoLTE सपोर्ट के साथ लॉन्च कर दिया गया है. ये नोकिया ब्रांड लाइसेंसी HMD ग्लोबल की ओर से लेटेस्ट फीचर फोन्स हैं. इन नए फोन्स में वायरलेस FM रेडियो सपोर्ट दिया गया है. साथ ही इनमें इनबिल्ट LED टॉर्च भी दिया गया है.
Nokia.com पर Nokia 110 4G को एक्वा, ब्लैक और येलो कलर ऑप्शन में लिस्ट किया गया है. वहीं, Nokia 105 4G को ब्लैक, ब्लू और रेड शेड्स में लिस्ट किया गया है. हालांकि, कंपनी ने अभी इन नए फोन्स की कीमत और उपलब्धता के संदर्भ में जानकारी नहीं दी है.
Nokia 110 4G, Nokia 105 4G के स्पेसिफिकेशन्स
Nokia 110 4G और Nokia 105 4G दोनों में डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट दिया गया है और ये Series 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं. इन फोन्स में 1.8-इंच QQVGA (120x160 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. साल 2019 में HMD ग्लोबल ने Nokia 110 और Nokia 105 को 2G सपोर्ट के साथ उतारा था.
साथ ही इनमें 128MB रैम और 48MB स्टोरेज के साथ Unisoc T107 प्रोसेसर मौजूद है. Nokia 110 4G के बैक में एक कैमरा सेंसर दिया गया है और साथ ही यहां MP3 प्लेयर भी मौजूद है. इसमें microSD कार्ड स्लॉट भी दिया गया है. इससे स्टोरेज को 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
Nokia 110 4G और Nokia 105 4G दोनों में ही वायर्ड और वायरलेस मोड के साथ FM रेडियो दिया गया है. साथ ही इनमें 3-in-1 स्पीकर और 3.5mm हेडफोन जैक भी मौजूद है. साथ ही यहां माइक्रो-USB पोर्ट भी दिया गया है. इन सबके साथ ही दोनों फोन्स में LED टॉर्च, प्रीलोडेड गेम्स और एक इंग्लिश डिक्शनरी दी गई है. फोन्स में इंटरनेट ब्राउजर भी मौजूद है.