scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

Nokia के दो सस्ते 4G फीचर फोन्स हुए भारत में लॉन्च, कीमत 2,949 रुपये से शुरू

Nokia 215
  • 1/7

HMD ग्लोबल ने भारत में दो नए 4G फीचर फोन्स लॉन्च किेए हैं. ये फोन्स Nokia 215 और Nokia 225 हैं. इनमें 4G VoLTE, FM रेडियो और इंटरनेट ब्राउजिंग का सपोर्ट दिया गया है.

Nokia 215
  • 2/7

Nokia 215 की कीमत 2,949 रुपये रखी गई है और इनकी ऑनलाइन सेल 23 अक्टूबर से शुरू होगी. वहीं, इस 4G फीचर फोन को रिटेल स्टोर्स से 6 नवंबर से खरीदा जा सकेगा. इसे दो कलर ऑप्शन- सियान ग्रीन और ब्लैक में पेश किया गया है.

Nokia 215
  • 3/7

दूसरी तरफ Nokia 225 की कीमत 3,499 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे तीन कलर ऑप्शन- क्लासिक ब्लू, मैटेलि सैंड और ब्लैक में खरीद पाएंगे. Nokia 225 की बिक्री 23 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट से और 6 नवंबर से रिटेल स्टोर्स से शुरू होगी.

Advertisement
Nokia 225
  • 4/7

Nokia 225 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें Unisoc UMS9117 प्रोसेसर दिया गया है और ये RTOS S30+ पर चलता है. इस फीचर में क्रॉसी रोड और रेसिंग अटैक जैसे प्री-लोडेड गेम्स दिए गए हैं. इसमें USB पोर्ट और नैनो सिम के लिए डुअल सिम सपोर्ट मौजूद है.

Nokia 225
  • 5/7

इस फीचर फोन की बैटरी 1,150mAh की है. इसकी इंटरनल मेमोरी 128MB की है और कार्ड की मदद ससे इसे 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 2.4-इंच QVGA डिस्प्ले और इसके रियर में VGA कैमरा दिया गया है.

Nokia 225
  • 6/7

दूसरी तरफ Nokia 215 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें Unisoc UMS9117 प्रोसेसर, माइक्रो USB पोर्ट, डुअल सिम सपोर्ट और FM रेडियो सपोर्ट दिया गया है.

Nokia 225
  • 7/7

इसकी बैटरी 1,150mAh की है और यहां 2.4-इंच QVGA डिस्प्ले दिया गया है. इसमें इंटरनेट ब्राउजिंग सपोर्च और MP3 प्लेयर मौजूद है. कार्ड की मदद से इसकी मेमोरी को भी 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.  

Advertisement
Advertisement