scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

Nokia 6300, Nokia 8000 4G लॉन्च, कीमत लगभग 4,317 से शुरू

Nokia 8000, 6300 launch
  • 1/9

Nokia Mobile की तरफ़ से दो नए 4G फ़ीचर फ़ोन का ऐलान किया गया है. Nokia 6300 4G और Nokia 8000 4G. पिछले कुछ समय से इन फ़ीचर फ़ोन्स की डीटेल्स लीक भी हो रही थीं. Nokia 6300 और Nokia 8000 एक वक्त में काफी पॉपुलर हैंडसेट थे. कंपनी ने दोनों आईकॉनिक फोन को फिर से पेश किया है. 

Nokia 8000, 6300 feature
  • 2/9

Nokia 6300 4G की बात करें तो इ फ़ोन की बॉडी प्लास्टिक की है और इसमें 2.4 इंच की QVGA डिस्प्ले है. इसमें न्यूमैरिक कीपैड हैं और ये KaiOS पर चलता है.

Nokia 8000, 6300 4G phone
  • 3/9

Nokia 6300 4G में Qualcomm Snapdragon 210 प्रोसेसर दिया गया है और 512MB रैम है. इस फोन में माइक्रो एसडी कार्ड लगा सकते हैं और ये डुअल सिम सपोर्ट करता है. इस फ़ोन में VGA कैमरा दिया गया है.

Advertisement
Nokia 8000, 6300 4g feature phone
  • 4/9

Nokia 6300 4G की बैटरी 1,500mah की है और इसमें 3.5mm हेडफ़ोन जैक दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इस फ़ीचर फ़ोन में एफ़एम रेडियो, LTE, Bluetooth और A-GPS जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Nokia 8000, 6300 4G kaiOS
  • 5/9

Nokia 8000 4G में क्या है ख़ास?

Nokia 8000 4G के ख़ास फ़ीचर्स की बात करें तो इस पोल में 2.8 इंच की डिस्प्ले दी गई है. इस फ़ोन में 2 मेगापिक्सल का कैमरा है. ये फ़ोन भी Qualcomm Snapdragon 210 पर चलता है. इसमें 512MB रैम और 4GB की स्टोरेज दी गई है.

Nokia 8000, 6300 specs
  • 6/9

Nokia 8000 4G में माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट दिया गया है और इसकी बैटरी 1,500mAh की है. कनेक्टिविटी के लिए इस फ़ोन में भी ब्लूटूथ, LTE और हेडफ़ोन जैक जैसे फ़ीचर्स दिए गए हैं.

Nokia 8000, 6300 features snapdragon
  • 7/9

Nokia 8000 4G के डिज़ाइन की बात करें तो ये Nokia 6300 4G के मुक़ाबले प्रीमयिम दिखता है. इसमें 3D कर्व्ड की मैट दिए गए हैं जिससे ऐजेस रैप किए गए हैं. डिज़ाइन अच्छा है और ग्लास जैसे एक शेल देखने को मिलता है.

Nokia 8000, 6300 4G display
  • 8/9

दोनों फीचर फ़ोन में WhatsApp, YouTube, Facebook चलाए जा सकते हैं. चूँकि KaiOS में इन ऐप का सपोर्ट मिलता है. गूगल असिस्टेंट भी यूज कर सकते हैं, गूगल मैप्स का भी सपोर्ट दिया गया है.

Nokia 8000, 6300 4G price
  • 9/9

इन फ़ीचर फ़ोन में वाईफ़ाई हॉट स्पॉट का भी फ़ीचर दिया गया है. इसलिए अगर आप चाहें तो इन्हें वाईफ़ाई चलाने के लिए हॉट स्पॉट के तौर पर भी आप यूज कर सकते हैं.

क़ीमत

Nokia 6300 4G फ़िलहाल कुछ मार्केट्स में उपलब्ध हैं. Nokia 6300 4G की ग्लोबल क़ीमत 49 यूरो (लगभग 4317 रुपये) है, जबकि Nokia 8000 4G की क़ीमत 79 यूरो (लगभग 6957 रुपये) है. भारत में ये दोनों फ़ीचर फ़ोन जल्द ही लॉन्च किए जा सकते हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement