scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

क्वाड कैमरा और 5050mAh बैटरी के साथ Nokia का बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Nokia G20
  • 1/6

इस साल के शुरूआत में HMD Global ने कई अफोर्डेबल Nokia स्मार्टफोन्स की घोषणा की थी. ये सभी स्मार्टफोन्स एंट्री लेवल स्पेसफिकेशन्स के साथ आते हैं. इनमें से एक स्मार्टफोन Nokia G20 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. 

Nokia G20
  • 2/6

Nokia G20 को Amazon India पर लिस्ट कर दिया गया है. इसकी कीमत 12,999 रुपये रखी गई है. ये जल्द ही सेल के लिए उपलब्ध होगा. इसे ऐमेजॉन पर 7 जुलाई से बेचा जाएगा. फोन को Nokia के ऑनलाइन स्टोर से भी सेल किया जाएगा. 

Nokia G20
  • 3/6

Nokia ने C और X सीरीज से फिलहाल दूसरे मॉडल को रिलीज नहीं किया है. Nokia G20 को दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इस स्मार्टफोन को नाइट और ग्लेशियर कलर में उतारा गया है. फिलहाल इसे एक ही RAM वेरिएंट ऑप्शन में उतारा गया है. 

Advertisement
Nokia G20
  • 4/6

Nokia G20 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स


अफोर्डेबल स्मार्टफोन के रेंज में Nokia G20 ने कंपनी के एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन सीरीज को ज्वॉइन कर लिया है. इसमें 6.5-इंच की HD+ IPS LCD स्क्रीन दी गई है. इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है. इसमें MediaTek Helio G35 प्रोसेसर दिया गया है. 

Nokia G20
  • 5/6

इस स्मार्टफोन के साथ कंपनी 2 साल Android OS अपग्रेड और तीन साल तक महीने की सिक्योरिटी पैच देने की बात कही है. ये स्मार्टफोन Android 11 आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है. इसके साथ कोई भी थर्ड पार्टी ऐप्स नहीं दिए गए हैं. 

Nokia G20
  • 6/6

फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. इसके साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है. इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसमें 5050mAh की बैटरी दी गई है. ये 10W USB-C चार्जर के साथ आता है. 

Advertisement
Advertisement