scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

Nokia G20: कंपनी का भारत में 12,999 रुपये वाला नया फोन, जानें फीचर्स

Nokia G20
  • 1/6

Nokia G20 को भारत में सोमवार को लॉन्च किया गया. ये ब्रांड लाइसेंसी  HMD ग्लोबल की ओर से देश में लेटेस्ट बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन है. इसे दो कलर ऑप्शन और सिंगल रैम और स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है. कंपनी के दावे के मुताबिक इसे सिंगल चार्ज में तीन दिन तक चलाया जा सकता है.

Nokia G20
  • 2/6

Nokia G20 के सिंगल 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है. इसे ग्लेशियर और नाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. ग्राहक इसे ऐमेजॉन इंडिया और नोकिया इंडिया वेबसाइट से 15 जुलाई से खरीद पाएंगे. प्री-बुकिंग ऐमेजॉन और नोकिया वेबसाइट से 7 जुलाई यानी आज दोपहर 12 बजे से शुरू कर दी गई है.

Nokia G20
  • 3/6

Nokia G20 के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर चलता है और इसमें 2 साल तक अपडेट भी दिया जाएगा. इस स्मार्टफोन में  6.5-इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G35 प्रोसेसर मौजूद है. कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाया भी जा सकता है.

Advertisement
Nokia G20
  • 4/6

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है. साथ ही इसमें 5MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर भी दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा मौजूद है.

Nokia G20
  • 5/6

Nokia G20 की बैटरी 5,050mAh की है और यहां 10W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है और साइड में डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन भी दिया गया है.

Nokia G20
  • 6/6

कनेक्टिविटी के लिहाज से यहां Wi-Fi, 4G, ब्लूटूथ v5, GPS, NFC, 3.5mmm हेडफोन जैक और USB टाइप-C पोर्ट का सपोर्ट मौजूद है.

Advertisement
Advertisement