Nokia G300 को कंपनी के बतौर अफोर्डेबल 5G फोन लॉन्च किया गया है. नोकिया ब्रांड लाइसेंसी HMD ग्लोबल के इस नए फोन में वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिजाइन, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, डेडिकेटेड नाइट मोड और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) का सपोर्ट दिया गया है. इस फोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर मौजूद है.
Nokia G300 के सिंगल 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत $199 (लगभग 15,000 रुपये) रखी गई है. इसे मेटेयोर ग्रे कलर ऑप्शन में उतारा गया है. इसकी बिक्री US में 19 अक्टूबर से जाएगी. फिलहाल इसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत और उपलब्धता के बारे में जानकारी नहीं दी गई है.
Nokia G300 के स्पेसिफिकेशन्स
ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर चलता है. इसमें 6.52-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 4GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर मौजूद है. फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 16MP का है. साथ ही इसमें 5MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर भी दिया गया है.
सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा मौजूद है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 4,470mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.