Nokia G50 को बुधवार को लॉन्च किया गया. ये नोकिया ब्रांड लाइसेंसी HMD ग्लोबल की ओर से लेटेस्ट अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन है. इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. साथ ही इसमें ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर दिया गया है. फिलहाल, Nokia G50 UK मार्केट के लिए एक्सक्लूसिव है. लेकिन, उम्मीद है कि जल्द ही इसे बाकी बाजारों में भी उतारा जाएगा.
Nokia G50 के सिंगल 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत GBP 199.99 (लगभग 20,100 रुपये) रखी गई है. इसे मिडनाइट सन और ओशियन ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. UK में इसे बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. फिलहाल भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है.
Nokia G50 के स्पेसिफिकेशन्स
ये नया स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर चलता है और इसमें 6.82-इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर मौजूद है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 48MP प्राइमरी कैमरा, 5MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा मौजूद है. फिंगरप्रिंट सेंसर फोन में साइड माउंटेड है.
फोन की इंटरनल मेमोरी 64GB की है. जिसे कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है.