Nokia ने आज अपने बड़े इवेंट में छह स्मार्टफोन्स लॉन्च किए. इसमें X20, X10, G20, G10, C20 और C10 शामिल है. HMD के अनुसार इस सीरीज में आने वाले टाइम में और भी स्मार्टफोन्स हमें देखने को मिलेंगे. Nokia X सीरीज स्मार्टफोन काफी प्रीमियम फोन लाइन है. ये 5G सपोर्ट के साथ आता है. Nokia X सीरीज अफोर्डेबल स्मार्टफोन सीरीज होगा जबकि G-सीरीज उनके लिए बनाया गया है जो अपने लिए बैलेंस्ड मिक्स फीचर फोन लेना चाहते है. C-सीरीज मास के लिए बनाया गया है.
भारत सहित कई देशों में Nokia X20 की कीमत 349 यूरो से शुरू होती है. इसे दो रैम वेरिएंट में उतारा गया है. इसमें 6GB और 8GB रैम शामिल है. ये दो कलर ऑप्शन में भी आएगा. इसमें ब्लू और मिडनाइट सन कलर ऑप्शन शामिल है. ये मई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
Nokia X10 की कीमत 309 यूरो से शुरू होती है. इसे दो कलर ऑप्शन फॉरेस्ट और स्नो कलर में उतारा गया है. ये 4GB रैम और 6GB रैम वेरिएंट में आता है. Nokia G20 की कीमत 159 यूरो से शुरू होती है. ये दो स्टोरेज वेरिएंट 64GB और 128GB में उपलब्ध होगा. इसे मई से सेल के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा.
Nokia G10 की कीमत 139 यूरो से शुरू होगी. ये अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. ये 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के अलावा 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा. Nokia C20 की कीमत 89 यूरो रखी गई है. वहीं Nokia C10 की कीमत 75 यूरो से शुरू होती है. इसके अलावा Nokia Lite Earbuds को भी लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत 39 यूरो रखी गई है.
Nokia X20 और X10 के स्पेसिफिकेशन्स
Nokia X20 और X10 दोनों में 6.67-इंच की Full-HD+ पंच होल डिस्प्ले दी गई है. दोनों ही स्मार्टफोन्स ओक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 480 प्रोसेसर के साथ आते हैं. Nokia X20 के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड, 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है. X10 में सभी सेंसर एक जैसे ही है लेकिन इसका प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल का है.
सेल्फी के लिए X20 में 32-मेगापिक्सल तो वहीं, X10 में 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. Nokia X20 और X10 दोनों में 4470mAh की बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है.
Nokia G20 और G10 के स्पेसिफिकेशन्स
Nokia G20 और G10 दोनों में 6.5-इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है. Nokia G20 में MediaTek Helio G35 प्रोसेसर तो वहीं, G10 में Helio G25 प्रोसेसर का यूज किया गया है. Nokia G20 के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल का है. इसके अलावा 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो और एक 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. Nokia G10 के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 13-मेगापिक्सल का है. इसके अलावा 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है.
Nokia G20 और G10 दोनों में सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. दोनों स्मार्टफोन्स 5050mAh की बैटरी और 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं.
Nokia C20 और C10 के स्पेसिफिकेशन्स
Nokia C20 और C10 दोनों स्मार्टफोन्स 6.5-इंच की HD+ डिस्प्ले के साथ आते हैं. Nokia C20 में Unisoc SC9863A प्रोसेसर का यूज किया गया है. जबकि Nokia G10 Unisoc SC7331e चिपसेट के साथ आता है.
Nokia C20 और C10 में 1GB और 2GB रैम और 16GB और 32GB स्टोरेज के ऑप्शन मिलते हैं. इसे माइक्रो-एसडी कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. Nokia C20 और C10 दोनों के रियर में 5-मेगापिक्सल के कैमरा दिए गए हैं. दोनों ही स्मार्टफोन 3000mAh की बैटरी के साथ आते हैं. सभी स्मार्टफोन Android 11 पर चलते हैं.