कल Nokia ने अपने बड़े इवेंट में छह नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए. इन स्मार्टफोन्स के जरिए Nokia बजट सेगमेंट पर कब्जा करने की तैयारी में है. इस इवेंट में Nokia ने X20, X10, G20, G10, C20 और C10 स्मार्टफोन्स लॉन्च किए. इसमें से Nokia X20 और Nokia X10 5G कनेक्टिविटी के साथ आते हैं. Nokia X20 और Nokia X10 5G कनेक्टिविटी के साथ आने वाला अफोर्डेबल स्मार्टफोन है.
Nokia X10 और Nokia X20 के स्पेसिफिकेशन्स
Nokia X10 और Nokia X20 दोनों में 6.67-इंच की full-HD+ डिस्प्ले दी गई है. इसका डिस्प्ले पंच होल डिजाइन के साथ आता है.
दोनो ही स्मार्टफोन्स में 450 nits की पीक ब्राइटनेस दी गई है. दोनों ही स्मार्टफोन ओक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 480 प्रोसेसर के साथ आते हैं.
Nokia X10 में 6GB तक का रैम दिया गया है. जबकि Nokia X20 8GB रैम के साथ आता है. स्टोरेज की बात कें तो Nokia X10 में 64GB और 128GB स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं. Nokia X20 में 128GB स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है. दोनों ही स्मार्टफोन्स में मेमोरी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है.
दोनों ही स्मार्टफोन्स Android 11 पर चलते हैं. कंपनी ने कहा है कि इन्हें तीन साल तक अपडेट दिया जाएगा. फोटोग्राफी की बात करें तो Nokia X20 और Nokia X10 के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. Nokia X20 का प्राइमरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का है जबकि Nokia X10 का प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल का है.
इसके अलावा दोनों ही स्मार्टफोन्स में 5-मेगापिक्सल के अल्ट्रावाइड, 2-मेगापिक्सल के मैक्रो और 2-मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर दिए गए हैं. सेल्फी के लिए Nokia X10 के फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वहीं, Nokia X20 का सेल्फी कैमरा 32-मेगापिक्सल का है.
कनेक्टिविटी के हिसाब से दोनों ही फोन में लगभग एक जैसे ही ऑप्शन दिए गए हैं. दोनों स्मार्टफोन्स में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth v5.0, GPS/ A-GPS, NFC, FM radio, USB Type-C और एक 3.5mm हेडफोन जैक दिए गए हैं.
Nokia X10 और Nokia X20 की कीमत
Nokia X20 की कीमत 349 यूरो (लगभग 31,000 रुपये) से शुरू होती है. ये दो कलर ऑप्शन में भी आएगा. इसमें ब्लू और मिडनाइट सन कलर ऑप्शन शामिल है. ये मई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
Nokia X10 की कीमत 309 यूरो (लगभग 27,000 रुपये) से शुरू होती है. इसे दो कलर ऑप्शन फॉरेस्ट और स्नो कलर में उतारा गया है.