scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

OnePlus 10 Pro vs iPhone 13 vs Xiaomi Mi 11 Ultra vs Samsung Galaxy S21 Ultra: किसमें कितना है दम!

OnePlus 10 Pro vs iPhone 13 vs Xiaomi Mi 11 Ultra vs Samsung Galaxy S21 Ultra
  • 1/16

OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हो गया है. यह ब्रांड का फ्लैगशिप फोन है, जो प्रीमियम फीचर्स के साथ आता है. इस फोन का सीधा मुकाबला Samsung Galaxy S21 Ultra, iPhone 13 और Xiaomi Mi 11 Ultra से होगा. आइए कंपेयर करते हैं इन फोन्स को और जानते हैं इनकी खास बातें. 

OnePlus 10 Pro vs iPhone 13 vs Xiaomi Mi 11 Ultra vs Samsung Galaxy S21 Ultra
  • 2/16

OnePlus 10 Pro, Samsung Galaxy S21 Ultra, iPhone 13 और Xiaomi Mi 11 Ultra चारों फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आते हैं. हालांकि, iPhone 13 और Galaxy S21 Ultra में सेकेंडरी ई-सिम का ऑप्शन मिलता है. वहीं Mi 11 Ultra और OnePlus 10 Pro में फिजिकल डुअल सिम मिलता है. 

OnePlus 10 Pro vs iPhone 13 vs Xiaomi Mi 11 Ultra vs Samsung Galaxy S21 Ultra
  • 3/16

सॉफ्टवेयर की बात करें तो OnePlus 10 Pro में Android 12 पर बेस्ड ColorOS 12.1 मिलता है. Galaxy S21 Ultra स्मार्टफोन Android 11 पर बेस्ड One UI के साथ आता है. Mi 11 Ultra में Android 11 पर बेस्ड MIUI 12 दिया गया है, जबकि iPhone 13 iOS 15 पर काम करता है. 

Advertisement
OnePlus 10 Pro vs iPhone 13 vs Xiaomi Mi 11 Ultra vs Samsung Galaxy S21 Ultra
  • 4/16

OnePlus 10 Pro में 6.7-inch की QHD+ कर्व्ड AMOLED स्क्रीन मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. वहीं Galaxy S21 Ultra में 6.8-inch की Edge QHD+ AMOLED स्क्रीन दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है. 

OnePlus 10 Pro vs iPhone 13 vs Xiaomi Mi 11 Ultra vs Samsung Galaxy S21 Ultra
  • 5/16

Apple iPhone 13 में 1170x2532 पिक्सल रेज्योलूशन वाली 6.1-inch की OLED स्क्रीन मिलती है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है. Mi 11 Ultra में 6.81-inch की WQHD+ AMOLED स्क्रीन दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है.

OnePlus 10 Pro vs iPhone 13 vs Xiaomi Mi 11 Ultra vs Samsung Galaxy S21 Ultra
  • 6/16

OnePlus 10 Pro में ऑक्टाकोर Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर लगा है, जो 12GB तक RAM के साथ आता है. Samsung Galaxy S21 Ultra में octa-core Exynos 2100 चिपसेट मिलता है, जो 16GB तक RAM के साथ आता है. 

OnePlus 10 Pro vs iPhone 13 vs Xiaomi Mi 11 Ultra vs Samsung Galaxy S21 Ultra
  • 7/16

iPhone 13 में hexa-core A15 Bionic चिप दिया गया है. इसके रैम की ऑफिशियल डिटेल नहीं है. Xiaomi Mi 11 Ultra में ऑक्टाकोर Snapdragon 888 SoC लगा है, जो 12GB तक RAM के साथ आता है.

OnePlus 10 Pro vs iPhone 13 vs Xiaomi Mi 11 Ultra vs Samsung Galaxy S21 Ultra
  • 8/16

OnePlus 10 Pro में 48MP + 50MP + 8MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं Samsung Galaxy S21 में 108MP + 10MP + 10MP + 12MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप लगा है. 

OnePlus 10 Pro vs iPhone 13 vs Xiaomi Mi 11 Ultra vs Samsung Galaxy S21 Ultra
  • 9/16

iPhone 13 में 12MP + 12MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं Mi 11 Ultra में 50MP + 48MP + 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.

Advertisement
OnePlus 10 Pro vs iPhone 13 vs Xiaomi Mi 11 Ultra vs Samsung Galaxy S21 Ultra
  • 10/16

फ्रंट कैमरा की बात करें तो OnePlus 10 Pro में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. Galaxy S21 Ultra में 40MP का फ्रंट कैमरा लगा है. iPhone 13 में 12MP का TrueDepth सेल्फी कैमरा मिलता है. Mi 11 Ultra स्मार्टफोन 20MP के सेल्फी कैमरा के साथ आता है.

OnePlus 10 Pro vs iPhone 13 vs Xiaomi Mi 11 Ultra vs Samsung Galaxy S21 Ultra
  • 11/16

OnePlus 10 Pro, Samsung Galaxy S21 Ultra और Xiaomi Mi 11 Ultra में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. वहीं iPhone 13 में Face ID का सपोर्ट मिलता है. 

OnePlus 10 Pro vs iPhone 13 vs Xiaomi Mi 11 Ultra vs Samsung Galaxy S21 Ultra
  • 12/16

वनप्लस ने इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W की वायर और 50W की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. वहीं Samsung Galaxy S21 Ultra में भी 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो USB PD 3.0 और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. 

OnePlus 10 Pro vs iPhone 13 vs Xiaomi Mi 11 Ultra vs Samsung Galaxy S21 Ultra
  • 13/16

Mi 11 Ultra में 5000mAh की बैटरी लगी है, जो 67W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. iPhone 13 में 20W वायर्ड चार्जिंग और 15W की MagSafe वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट वाली 3240mAh की बैटरी मिलती है. 

OnePlus 10 Pro vs iPhone 13 vs Xiaomi Mi 11 Ultra vs Samsung Galaxy S21 Ultra
  • 14/16

OnePlus 10 Pro चीन में लॉन्च हुआ है. जहां इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4699 युआन (लगभग 54,600 रुपये) है. वहीं 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 4999 युआन (लगभग 58 हजार रुपये) और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 5299 युआन (लगभग 61,500 रुपये) का है. 

OnePlus 10 Pro vs iPhone 13 vs Xiaomi Mi 11 Ultra vs Samsung Galaxy S21 Ultra
  • 15/16

Samsung Galaxy S21 Ultra दो कॉन्फिग्रेशन में भारत में आता है. इसके 12GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,05,999 रुपये है, जबकि इसका 16GB RAM + 512GB स्टोरेज मॉडल 1,16,999 रुपये का है. 

Advertisement
OnePlus 10 Pro vs iPhone 13 vs Xiaomi Mi 11 Ultra vs Samsung Galaxy S21 Ultra
  • 16/16

Xiaomi Mi 11 Ultra सिंगल कॉन्फिग्रेशन 12GB RAM + 256GB स्टोरेज में आता है, जिसकी कीमत 69,999 रुपये है. जबकि iPhone 13 के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये है. इसका 256GB स्टोरेज वेरिएंट 89,900 रुपये और 512GB स्टोरेज वेरिएंट 1,09,900 रुपये में आता है. 

Advertisement
Advertisement