OnePlus 10R स्मार्टफोन साल 2022 की दूसरी तिमाही में लॉन्च हो सकता है. रिपोर्ट्स की मानें ब्रांड इसे अगली तिमाही में चीन में लॉन्च करेगा. इस हैंडसेट में MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर मिल सकता है. इसके साथ ही फोन के रैम और स्टोरेज की जानकारी भी सामने आई है. आइए जानते हैं वनप्लस के अपकमिंग स्मार्टफोन में क्या खास होगा. (फोटो- OnePlus 10 Pro)
Android Central की रिपोर्ट के मुताबिक, OnePlus 10R में MediaTek Dimensity 9000 चिपसेट मिल सकता है. यह हैंडसेट कम से कम 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आएगा. फोन में AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा.
ब्रांड का यह फोन वनप्लस के दूसरे आर-सीरीज फोन्स की तरह ही सिर्फ एशियाई मार्केट में उपलब्ध होगा. इस सीरीज में कपनी पहले OnePlus 9R और OnePlus 9RT लॉन्च कर चुकी है. वनप्लस 10 में कंपनी MediaTek Dimensity 9000 SoC नहीं देगी. यह फोन नॉर्थ अमेरिका में भी लॉन्च होने वाला है.
बता दें कि MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर का कोर कॉन्फिग्रेशन काफी हद तक Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 जैसा है. इसमें Sub-6 5G बैंड्स मिलते हैं, लेकिन mmWave 5G कनेक्टिविटी नहीं मिलती है. हालांकि, Qualcomm प्रोसेसर में यह फीचर मिलता है.
इसके अलावा OnePlus TV का नया मॉडल भी जल्द लॉन्च होने वाला है. इस टीवी को ऑनलाइन स्पॉट किया गया है. भारत में जल्द ही OnePlus TV Y1S लॉन्च हो सकता है, जिसे वनप्लस कनेक्ट ऐप पर देखा गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें छोटे बेजल मिलेंगे.