scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

OnePlus 9, OnePlus 9 Pro भारत में लॉन्च, जानें इनके बारे में सबकुछ

OnePlus 9 Series
  • 1/8

OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro को एक वर्चु्अल इवेंट के दौरान मंगलवार को भारत में लॉन्च किया गया. इनमें स्वीडिश ब्रांड Hasselblad के कैमरे दिए गए हैं और इनमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर मौजूद है. OnePlus 9 को OnePlus 8T के अपग्रेड और OnePlus 9 Pro को OnePlus 8 Pro के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया गया है. आइए जानते हैं इनके फुल स्पेसिफिकेशन्स.

OnePlus 9 Series
  • 2/8

कीमत और कलर ऑप्शन्स:

OnePlus 9 के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये रखी गई है. इसे ग्राहक आर्कटिक स्काई, एस्ट्रल ब्लैक और विंटर मिस्ट कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. वहीं, OnePlus 9 Pro की बात करें तो इसके 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 64,999 रुपये और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 69,999 रुपये रखी गई है. इसे ग्राहक मॉर्निंग मिस्ट. पाइन ग्रीन और स्टेलर ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. दोनों फोन्स के लिए प्री-बुकिंग वनप्लस ऑनलाइन स्टोर के जरिए शुरू कर दी गई है.

OnePlus 9 Series
  • 3/8

OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro के स्पेसिफिकेशन्स:

सॉफ्टवेयर- दोनों ही फोन्स एंड्रॉयड 11 बेस्ड OxygenOS 11 पर चलते हैं.

डिस्प्ले- OnePlus 9 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. वही, OnePlus 9 Pro में LTPO टेक्नोलॉजी के साथ 6.7-inch QHD+ (1,440x3,216 पिक्सल) फ्लूइड डिस्प्ले  2.0 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें भी 120Hz रिफ्रेश रेट दी गई है.

Advertisement
OnePlus 9 Series
  • 4/8

प्रोसेसर- दोनों ही फोन्स में 12GB तक  LPDDR5 रैम और वनप्लस कूल प्ले कूलिंग सिस्टम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है. दोनों ही 5G फोन हैं.

OnePlus 9 Series
  • 5/8

कैमरा- OnePlus 9 के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है. साथ ही इसमें 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा औऱ 2MP मोनोक्रोम सेंसर भी दिया गया है. वहीं, OnePlus 9 Pro में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका भी प्राइमरी कैमरा 48MP का है. साथ ही इसमें 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 8MP टेलीफोटो कैमरा और 2MP मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है. दोनों के फ्रंट में 16MP कैमरा सेल्फी के लिए मौजूद है.

OnePlus 9 Series
  • 6/8

स्टोरेज- दोनों ही फोन्स में 256GB तक मेमोरी का सपोर्ट दिया गया है और इसे कार्ड की मदद से बढ़ाया नहीं जा सकता.

OnePlus 9 Series
  • 7/8

बैटरी- OnePlus 9 की बैटरी 4,500mAh की है और यहां Warp Charge 65T फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. वहीं, OnePlus 9 Pro की भी बैटरी 4,500mAh की है और यहां Warp Charge 65T और Warp Charge 50 वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.

OnePlus 9 Series
  • 8/8

फिंगरप्रिंट सेंसर- दोनों में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. 

Advertisement
Advertisement