OnePlus 9 सीरीज को भारत में 23 मार्च को लॉन्च किया जाएगा और अब लॉन्च से पहले कंपनी के सीईओ Pete Lau ने ट्विटर पर सीरीज के नए फोन के कैमरा सैंपल को पोस्ट किया है. यै सैंपल नए फोन के अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरे से लिया गया है. दरअसल, पीट लाउ ने अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा सेंसर के परफॉर्मेंस को ही दिखाने के लिए सैंपल जारी किया है.
पीट लाउ के ट्वीट से फिलहाल ये साफ नहीं हो पाया है कि जो तस्वीर ली गई है, वो OnePlus 9 सीरीज के किस कौन से मॉडल से क्लिक की गई है. लेकिन, पोस्ट की तस्वीर में Hasselblad की ब्रांडिंग को देखा जा सकता है. इससे अंदाजा लगया जा रहा है कि ये OnePlus 9 Pro ही होगा.
आपको बता दें 20 जुलाई 1969 में जब अपोलो 11 दल के सदस्य चांद पर गए थे तब वहां पर नील आर्मस्ट्रांग के पहले कदम को Hasselblad कैमरे से ही कैप्चर किया गया था.
सीईओ ने तस्वीर पोस्ट की है, उसमें बॉटम में 'Shot on OnePlus x Hasselblad' वाटरमार्क मौजूद है. 9 Pro में ही Hasselblad की साझेदारी वाला कैमरा मिलने की उम्मीद है.
पीट लाउ ने अपने ट्वीट में दो अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरे से क्लिक किए गए दो फोटोज को पोस्ट किया है. हालांकि, एक फोटो ट्रेडिशनल अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर की फोटो है. इसे कंपेयर करने के लिए पोस्ट किया गया है. नए OnePlus फोन से ली गई तस्वीर में देखा जा सकता है कि एज बिलकुल स्ट्रेट है. यहां फोटो स्ट्रेच नहीं हुई है.
इससे पहले ही कंपनी की तरफ से कंफर्म कर दिया गया है नई सीरीज में Sony IMX766 अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मिलेगा. इससे पहले कंपनी ने अपकमिंग फोन के बैक पैनल का ऑफिशियल टीजर भी जारी किया था.