OnePlus ने ये पहले ही कंफर्म कर दिया है कि OnePlus 9 और 9 Pro को भारत में 23 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. साथ ही कंपनी की पहली स्मार्टवॉच OnePlus Watch भी इसी दिन लॉन्च होगी. कंपनी अभी तक इन्हीं डिवाइसेज को प्रमोट कर रही थी. लेकिन, कंपनी ने कभी भी OnePlus 9R के बारे में चर्चा नहीं की थी. अब खुद कंपनी के सीईओ ने कंफर्म कर दिया है कि ये सीरीज का सबसे सस्ता डिवाइस होगा और इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा.
न्यूज18 को दिए एक इंटरव्यू में OnePlus के CEO Pete Lau ने कहा कि कंपनी OnePlus 9R को लॉन्च करेगी. इस डिवाइस के जरिए एफोर्डेबल प्राइस में फ्लैगशिप एक्सपीरिएंस ऑफर किया जाएगा.
वनप्लस सीईओ ने बताया कि OnePlus 9R और OnePlus Watch को 23 मार्च को OnePlus 9 और 9 Pro के साथ लॉन्च किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि ये हैंडसेट स्मूद स्क्रोलिंग, इमर्सिव गेमिंग कंट्रोल्स और सुपीरियर व्यूइंग एक्सपीरिएंस पर फोकस करेगा. साथ ही ये एक 5G फोन होगा.
आपको बता दें ये पहला मौका है, जब OnePlus 9R के बारे में कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर कहा है. इससे पहले कंपनी OnePlus 9, 9 Pro और OnePlus Watch को ही प्रमोट कर रही थी. वनप्लस सीईओ ने अभी केवल सीरीज के एफोर्डेबल स्मार्टफोन 9R को भारत में ही लॉन्च किए जाने के बारे में जानकारी दी है.
आपको बता दें एंड्ररायड सेंट्रल की एक पुरानी रिपोर्ट में ये भी बताया गया था कि कंपनी पुराने स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ एक तीसरा डिवाइस भी लाने की तैयारी कर रही है.
OnePlus 9R के संभावित स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बात करें तो मिली जानकारी के मुताबिक इसमें 90Hz डिस्प्ले, 6.5-इंच डिस्प्ले और 8GB तक रैम के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 690 प्रोसेसर दिया जा सकता है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 48MP कैमरा मिल सकता है. जहां तक कीमत की बात है तो इसकी कीमत 20-25 हजार रुपये के आसपास रखी जा सकती है.