OnePlus ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus 9RT को 13 अक्टूबर को चीन में लॉन्च किया था. माना जा रहा था कि इस फोन को भारत में इस महीने लॉन्च किया जाएगा. लेकिन, कंपनी ने इसपर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है.
भारत में OnePlus 9RT लॉन्च डेट को लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. अब इसके बारे में एक टिप्सटर Mukul Sharma ने जानकारी दी है. उनके अनुसार OnePlus 9RT को गूगल सपोर्टेड डिवाइस लिस्ट और गूगल प्ले लिस्टिंग वेबसाइट पर थोड़ा अलग नाम के साथ लिस्ट किया गया है.
लिस्टिंग के अनुसार OnePlus 9RT को भारत में OnePlus RT नाम से लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि, इस पर जबतक और ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ जाती है तब तक इसके बारे में कन्फर्म कुछ भी नहीं कहा जा सकता.
OnePlus 9RT के स्पेसिफिकेशन्स
OnePlus 9RT में 6.62-इंच की E4 OLED स्क्रीन दी गई है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है. इसकी पीक ब्राइटनेस 1300nits तक है. ये HDR10+ सर्टिफिकेशन सपोर्ट के साथ आता है. इसमें Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया गया है.
OnePlus 9RT में 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. फोटोग्राफी की बात करें तो इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 16-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है.