OnePlus 9RT को कंपनी ने भारत में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन को OnePlus Launch Event Winter Edition में लॉन्च किया गया है. इसकी सेल भारत में 16 जनवरी से शुरू होगी. इसकी कीमत 42,999 रुपये से शुरू होती है.
OnePlus बायर्स को OnePlus 9RT को सस्ते में खरीदने का मौका दे रहा है. आप OnePlus 9RT को केवल 38,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस डील में Amazon India पर मिलने वाला बैंक डिस्काउंट शामिल है.
OnePlus 9RT की कीमत बेस वैरिएंट के लिए 42,999 रुपये रखी गई है. इसमें 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दिया गया है. इसके साथ कंपनी ने 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट को भी पेश किया है. इस मॉडल की कीमत 46,999 रुपये रखी गई है.
Amazon ने इसके सेल से पहले ही इस पर बैंक डिस्काउंट को लिस्ट कर दिया है. इससे इस फोन की शुरुआती कीमत 38,999 रुपये हो जाती है. यानी आप इस फोन को शुरुआत में 4,000 रुपये सस्ते में खरीद सकते हैं.
इसके अलावा Amazon ने Jio यूजर्स के लिए 7200 रुपये के बेनिफिट्स को भी लिस्ट किया है. Axis Bank और Kotak Bank कार्ड होल्डर को 4000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट 9RT पर दिया जाएगा. ये ऑफर इन बैंक के क्रेडिट, डेबिट कार्ड या EMI ट्रांजैक्शन पर है.
इसके अलावा OnePlus 9RT बायर्स को 6-महीने के लिए Spotify Premium का फ्री एक्सेस मिलेगा. OnePlus बायर्स को OnePlus Band को 1699 रुपये की 999 रुपये और OnePlus Bullets Wireless Z ईयरबड्स को 1999 रुपये की जगह 1499 रुपये में खरीदने का मौका देगा. यहां पर क्लिक करके आप OnePlus 9RT का पूरा स्पेसिफिकेशन्स पढ़ सकते हैं.