वनप्लस ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन OnePlus 9RT लॉन्च कर दिया है. हैंडसेट में Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर और 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स मिलते हैं. कंपनी ने इस OnePlus 9R के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया है. क्या वनप्लस का नया स्मार्टफोन Apple iPhone 12 का मुकाबला कर पाएगा? आइए जानते हैं दोनों की खास बातें.
OnePlus 9RT भारत में लॉन्च हो गया है. इसकी कीमत 42,999 रुपये से शुरू होगी.
OnePlus 9RT में 6.62-inch की 1080x2,400 pixels की Full-HD+ रेज्यूलोशन वाली Samsung E4 AMOLED स्क्रीन मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. वहीं iPhone 12 में 6.1-inch की Super Retina XDR OLED मिलती है, जो Ceramic Shield ग्लास प्रोटेकशन के साथ आती है.
वनप्लस का यह फोन Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर पर काम करता है. जबकि Apple iPhone 12 में आपको A14 Bionic चिपसेट मिलेगा, जो 16-core Neural Engine के साथ आता है. दोनों ही हैंडसेट में 5G का सपोर्ट मिलता है.
OnePlus 9RT में 12GB तक RAM और 256GB तक का स्टोरेज ऑप्शन मिलता है. वहीं iPhone 12 को आप 64GB स्टोरेज, 128GB स्टोरेज और 256GB स्टोरेज ऑप्शन में खरीद सकते हैं. एप्पल अपने हैंडसेट के RAM की आधिकारिक जानकारी नहीं देती है.
OnePlus 9RT में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है. इसके अलावा हैंडसेट में 16MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है. फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. iPhone 12 में 12MP + 12MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जबकि फ्रंट में 12MP का सेल्फी कैमरा मिलता है.
OnePlus 9RT को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 65W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करीत है. दूसरी ओर iPhone 12 में 2815mAh की बैटरी मिलती है, जो 15W की वायरलेस चार्जिंग और 20W की वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.