OnePlus के लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus 9RT को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है. OnePlus 9RT में Snapdragon 888 प्रोसेसर का यूज किया गया है. इसका मुकाबला इस रेंज में OnePlus 9R से होगा. यहां पर आपको बता रहे हैं दोनों फोन में क्या है अंतर. OnePlus 9RT की शुरुआती कीमत 42,999 रुपये है. यहां क्लिक करके आप OnePlus 9RT के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स जान सकते हैं.
OnePlus 9RT की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.62-इंच की full-HD+ Samsung E4 AMOLED स्क्रीन दी गई है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है. OnePlus 9R में 6.5-इंच की full-HD+ OLED स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है.
OnePlus 9RT और OnePlus 9R दोनों में Android 11 पर बेस्ड OxygenOS 11 दिया गया है. OnePlus 9RT में Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर का यूज किया गया है जबकि OnePlus 9R ऑक्टा-कोर Snapdragon 870 प्रोसेसर दिया गया है.
OnePlus 9RT में 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया गया है. OnePlus 9R भी 12GB तक के रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है.
फोटोग्राफी की बात करें तो OnePlus 9RT के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 16-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और एक 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है.
OnePlus 9R के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 16-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, 5-मेगापिक्सल का मैक्रो-शूटर और एक 2-मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है.
OnePlus 9RT और OnePlus 9R के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. OnePlus 9RT और OnePlus 9R में 4,500mAh की बैटरी दी गई है. दोनों फोन में Warp Charge 65T फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.