OnePlus Nord 2 5G को भारत में 22 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. ये जानकारी ऐमेजॉन पर दी गई है. इससे पहले कंपनी ने फोन की लॉन्चिंग को कंफर्म किया था. OnePlus Nord 2 5G को पिछले साल भारत में लॉन्च हुए ओरिजनल OnePlus Nord के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया जाएगा.
ऐमेजॉन इंडिया पर OnePlus Nord 2 5G को लिस्ट किया गया है. यहां इसके लिए एक डेडिकेटेड साइट तैयार की गई है. इस लिस्टिंग में स्मार्टफोन को लेकर कोई एडिशनल जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि, लॉन्च डेट को साफ तौर पर बताया गया है.
ऐमेजॉन लिस्टिंग में लिखा गया है कि 22 जुलाई को कंपनी OnePlus Nord 2 5G को आधिकारिक तौर पर अपने यूरोप और इंडिया के यूजर्स के लिए पेश करेगी.
इस हफ्ते की शुरुआत में वनप्लस ने OnePlus Nord 2 5G की मौजूदगी को कंफर्म किया था और बताया था कि MediaTek Dimensity 1200-AI प्रोसेसर के साथ आएगा. जोकि मौजूदा Dimensity 1200 प्रोसेसर का ट्विक्ड वर्जन है. OnePlus Nord 2 5G को भारत में 26-27 जुलाई को होने वाली ऐमेजॉन प्राइम डे सेल के दौरान बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है.
OnePlus Nord 2 5G की कीमत ऐलान फिलहाल नहीं किया गया है. हालांकि, एक टिप्स्टर का दावा है कि इसे CNY 2,000 (लगभग 23,000 रुपये) में पेश किया जा सकता है. आपको बता दें OnePlus Nord को भारत में 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था.