OnePlus Nord 2 को भारत में 22 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. इससे पहले ही कंपनी ने अपकमिंग फोन का डिजाइन शोकेस कर दिया है. इस फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप को देखा जा सकता है. यहां दो लार्ज सेंसर और एक स्मॉल सेंसर दिखाई दे रहा है. ऐसा ही डिजाइन कुछ पुरानी लीक्ड रेंडर्स में भी देखने को मिला था.
OnePlus Nord 2 5G पिछले साल जुलाई में लॉन्च हुए OnePlus Nord का अपग्रेडेड वर्जन होगा. ये नया मॉडल MediaTek प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला OnePlus फोन होगा.
OnePlus ने इंस्टाग्राम पर अपने oneplus.nord अकाउंट एक फोटो शेयर किया है. इसमें अपकमिंग OnePlus Nord 2 का बैक डिजाइन देखा जा सकता है. यहां मिडिल में वनप्लस ब्रांडिंग के साथ ब्लू बैक पैनल को देखा जा सकता है.
वहीं, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप को वर्टिकल शेप वाले मॉड्यूल में देखा जा सकता है. यहां फ्लैश के बगल में दो लार्ज सेंसर्स और एक स्मॉल सेंसर है. फिलहाल OnePlus Nord 2 के डिजाइन को लेकर इतनी ही जानकारी सामने आई है.
वनप्लस के इस नए फोन को भारत में 22 जुलाई को शाम 7:30 बजे लॉन्च किया जाएगा. उम्मीद है कि कंपनी इसके लिए एक वर्चुअल इवेंट का आयोजन करेगी, जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग यूट्यूब और कंपनी की वेबसाइट पर की जाएगी.