scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

भारत में 26 अगस्त से शुरू होगी OnePlus Nord 2 के इस नए वेरिएंट की सेल

OnePlus Nord 2
  • 1/6

OnePlus Nord 2 के एक नए कलर ऑप्शन- ग्रीन वुड्स की बिक्री भारत में कल यानी 26 अगस्त से की जाएगी. नए कलर ऑप्शन के लिए Amazon पर टीजर जारी किया गया है. नया कलर वेरिएंट पहले से मौजूद दो वेरिएंट के साथ उपलब्ध होगा. OnePlus Nord 2 को भारत में पिछले महीने लॉन्च किया गया था.

OnePlus Nord 2
  • 2/6

OnePlus Nord 2 के ग्रीन वुड्स कलर की बिक्री भारत में 26 अगस्त दोपहर 12 बजे से की जाएगी और ग्राहक इस फोन को Amazon से खरीद पाएंगे. नए कलर ऑप्शन के साथ यूजर्स को मैट फिनिशिंग देखने को मिलेगी.

OnePlus Nord 2
  • 3/6

OnePlus Nord 2 5G के 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये, 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये रखी गई है. ये फोन पहले से ब्लू हेज और ग्रे सिएरा कलर ऑप्शन में आता है. उम्मीद है कि ग्रीन वुड्स की कीमत भी इतनी ही होगी.

Advertisement
OnePlus Nord 2
  • 4/6

OnePlus Nord 2 5G के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला वनप्लस का ये फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड OxygenOS 11.3 पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.43-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 12GB तक LPDDR4x रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 1200-AI प्रोसेसर मौजूद है.

OnePlus Nord 2
  • 5/6

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 32MP का कैमरा मौजूद है. ये फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है.

OnePlus Nord 2
  • 6/6

OnePlus Nord 2 5G की बैटरी  4,500mAh की है और यहां Warp Charge 65 फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/ A-GPS/ NavIC, NFC और USB टाइप-C पोर्ट का सपोर्ट मिलता है.

Advertisement
Advertisement