OnePlus Nord 2 को भारत में 22 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा और अब लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन की कीमत लीक हो गई है. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस स्मार्टफोन को देश में दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जाएगा और इसकी शुरुआती कीमत 32 हजार के अंदर रखी जाएगी. आपको बता दें वनप्लस की ओर से आधिकारिक तौर पर अभी कीमत की जानकारी नहीं दी गई है.
91मोबाइल्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus Nord 2 को भारत में 8GB + 128GB और 12GB + 256GB वाले दो वेरिएंट्स में उतारा जाएगा और इनकी कीमतें क्रमश: 31,999 रुपये और 34,999 रुपये रखी जा सकती हैं.
आपको बता दें OnePlus Nord को पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया गया था. इसके 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये, 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये रखी गई थी. ऐसे में अगर लीक हुई कीमत असल साबित होती है तो ओरिजनल नॉर्ड के मुकाबले नए फोन की कीमत ज्यादा होने वाली है.
OnePlus Nord 2 के स्पेसिफिकेशन्स
वनप्लस ने अब तक OnePlus Nord 2 5G के बारे में केवल कुछ ही बातें बताई है. इस फोन में HDR10+ सर्टिफिकेशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.43-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलेगा. साथ ही इसमें एन्हांस्ड MediaTek Dimensity 1200-AI प्रोसेसर मौजूद होगा.
OnePlus Nord 2 OxygenOS 11 पर चलेगा और इसमें दो मेजर एंड्रॉयड अपडेट्स भी मिलेंगे. साथ ही इस फोन को तीन साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स भी मिलेंगे.