scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

OnePlus Nord 2 का ये स्पेशल एडिशन फोन हुआ भारत में लॉन्च, जानें ऑफर्स

OnePlus Nord 2 × PAC-MAN Edition
  • 1/6

OnePlus ने OnePlus Nord 2 के स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन OnePlus Nord 2 × PAC-MAN Edition को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में यूजर्स को फन गेम्स, चैलेंजेस और एक्सक्लूसिव PAC-MAN के साथ पूरी तरह से कस्टमाइज्ड फोन एक्सपीरिएंस मिलेगा.

OnePlus Nord 2 × PAC-MAN Edition
  • 2/6

OnePlus Nord 2 × PAC-MAN Edition को सिंगल 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है. इसकी कीमत 37,999 रुपये रखी गई है. ये फोन आज यानी 16 नवंबर दोपहर 12 बजे से ओपन सेल में उपलब्ध होने जा रहा है. ग्राहक इसे वनप्लस एक्सपीरिएंस स्टोर, वनप्लस की वेबसाइट और ऐमेजॉन से खरीद पाएंगे. ऐमेजॉन पर ग्राहकों को सीमित समय के लिए कूपन के जरिए 2,000 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा.

OnePlus Nord 2 × PAC-MAN Edition
  • 3/6

Citibank यूजर्स को 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट और 3 और 6 महीने के EMI ऑप्शन्स पर 1,250 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा. ग्राहकों को रेड केबल क्लब प्लेटफॉर्म के जरिए 3 महीने के लिए Spotify Premium फ्री में भी मिलेगा. फोन को खरीदने वाले ग्राहक OnePlus Nord 2 x PAC-MAN फोन होल्डर को भी फ्री में पा सकते हैं.

Advertisement
OnePlus Nord 2 × PAC-MAN Edition
  • 4/6

OnePlus Nord 2 × PAC-MAN Edition के स्पेसिफिकेशन्स

ये स्मार्टफोन OxygenOS 11.3 पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.43-इंच (2400 x 1080 पिक्सल) Fluid AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 12GB रैम के साथ MediaTek Dimensity 1200-AI प्रोसेसर दिया गया है.

OnePlus Nord 2 × PAC-MAN Edition
  • 5/6

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 32MP का कैमरा मौजूद है. इस फोन में 4500mAh की बैटरी 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है.

OnePlus Nord 2 × PAC-MAN Edition
  • 6/6

OnePlus Nord 2 × PAC-MAN Edition में PAC-MAN से इंस्पायर्ड कई वॉलपेपर्स भी ग्राहकों को देखने को मिलेंगे. कई छुपे हुए वॉलपेपर्स को अनलॉक करने के लिए यूजर्स को चैलेंज भी पूरे करने होंगे. साथ ही यूजर्स को इस फोन में कस्टम कैमरा फिल्टर, कस्टम एनिमेशन और प्री-लोडेड गेम देखने को मिलेंगे.

Advertisement
Advertisement