OnePlus Nord CE 5G को भारत में 10 जून को लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च से पहले कंपनी धीरे-धीरे इस अपकमिंग फोन के डिजाइन और फीचर्स के बारे में बता रही है. अब ऐमेजॉन पर जारी किए गए एक पेज में कंपनी ने कंफर्म कर दिया गया है कि ये स्मार्टफोन 64MP प्राइमरी कैमरे के साथ लॉन्च होगा. कैमरा ट्रिपल कैमरा सेटअप का हिस्सा होगा.
Amazon इंडिया पर जारी एक बैनर पर कंपनी ने कंफर्म किया है कि OnePlus Nord CE 5G को भारत में 64MP ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जाएगा. ये कैमरा सेटअप फोन के रियर में टॉप लेफ्ट कॉर्नर में मिलेगा. ये कैमरा मॉड्यूल वर्टिकल शेप वाला होगा.
OnePlus Nord CE 5G को भारत में 10 जून को लॉन्च किया जाएगा. ये कंपनी की Nord सीरीज का का नया मॉडल होगा. इससे पहले इस सीरीज में OnePlus Nord को लॉन्च किया गया था. ओरिजनल नॉर्ड को 48MP प्राइमरी कैमरे के साथ भारत में उतारा गया था. इससे पहले कंपनी ने ये भी कंपनी ने ये भी कंफर्म किया था कि ये अपकमिंग फोन 3.5mm हेडफोन जैक होने के बाद भी 7.9mm थिकनेस के साथ आएगा.
OnePlus Nord CE 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
अपकमिंग फोन के कुछ ही फीचर्स कंपनी ने कंफर्म किए हैं. लेकिन, इस फोन के लीक्स पिछले काफी समय से सामने आ रहे हैं. लीक्स के मुताबिक, इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.43-इंच फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है. साथ ही इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर मिल सकता है.
OnePlus Nord CE 5G में 64MP प्राइमरी कैमरे के अलावा 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर मिल सकता है. साथ ही इसके फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस फोन में 4,500mAh की बैटरी देगी.