scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

OnePlus Nord CE 5G आज से ओपन सेल में, कीमत 22,999 रुपये से शुरू

OnePlus Nord CE 5G
  • 1/6

OnePlus Nord CE 5G को भारत में आज से ओपन सेल में उपलब्ध होने जा रहा है. इस फोन को पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च किया गया था. ये कंपनी की ओर से 5G कनेक्टिविटी वाला एक बजट स्मार्टफोन है. ग्राहक आज इसे दोपहर 12 बजे से खरीद पाएंगे. इसे स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया गया है.

OnePlus Nord CE 5G
  • 2/6

OnePlus Nord CE 5G के 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये, 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये रखी गई है. इस स्मार्टफोन को ब्लू वॉइड, चारकोल इंक और सिल्वर रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

OnePlus Nord CE 5G
  • 3/6

ग्राहक इसे आज यानी दोपहर 12 बजे से वनप्लस इंडिया की वेबसाइट और ऐमेजॉन से खरीद पाएंगे. दोनों ही जगहों पर ग्राहकों को HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड्स और EMI ट्रांजैक्शन्स पर 1,000 रुपये की छूट मिलेगी. जो ग्राहक वनप्लस स्टोर ऐप के जरिए ओपन सेल के शुरुआती 24 घंटे में शॉपिंग करेंगे उन्हें OnePlus Watch और दूसरे प्रोडक्ट्स जीतने का मौका मिलेगा. इसी तरह कुछ और भी ऑफर्स दोनों ही वेबसाइट्स पर दी जा रही हैं.

Advertisement
OnePlus Nord CE 5G
  • 4/6

OnePlus Nord CE 5G के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड OxygenOS 11 पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.43-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. यहां इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

OnePlus Nord CE 5G
  • 5/6

इस स्मार्टफोन में 12GB तक रैम, 256GB तक स्टोरेज और Adreno 619 GPU के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइ़ड एंगल कैमरा और 2MP मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें 16MP का कैमरा फ्रंट में मौजूद है.

OnePlus Nord CE 5G
  • 6/6

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.1, GPS/ A-GPS/ NaVIC, NFC, USB टाइप-C और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट दिया गया है. इसकी बैटरी 4,500mAh की है और यहां Warp Charge 30T Plus टेक्नोलॉजी का सपोर्ट भी दिया गया है.

Advertisement
Advertisement