scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

OnePlus Nord N10 5G, Nord N100 लॉन्च, कंपनी के दो कम कीमत वाले फोन

OnePlus Nord N10
  • 1/7

OnePlus Nord N10 5G और OnePlus Nord N100 4G को लॉन्च कर दिया गया है. दोनों ही फोन्स UK और यूरोप में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. OnePlus Nord N10 की कीमत $429 (लगभग 31,740 रुपये) और OnePlus Nord N100 की कीमत $233 (लगभग 17,230 रुपये) रखी गई है.

OnePlus Nord N10
  • 2/7

फिलहाल, भारत में इनकी लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि, उम्मीद है कि कंपनी इन्हें भारतीय बाजार में जरूर उतारेगी.

OnePlus Nord N10
  • 3/7

OnePlus Nord N10 5G के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेट रेट सपोर्ट के साथ 6.49-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले दिया गया है. इसमें ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 6905G प्रोसेसर मोजूद है. वनप्लस द्वारा इस हैंडसेट को 6GB RAM + 128GB वेरिएंट में ऑफर किया जा रहा है.

Advertisement
OnePlus Nord N10
  • 4/7

फोटोग्राफी के लिहाज से इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है. इसका अलावा यहां 13MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP के दो और कैमरे दिए गए हैं. इस सेटअप में एक LED फ्लैश का भी सपोर्ट दिया गया है. सेल्फी के लिए यहां 16MP का कैमरा मौजूद है.

OnePlus Nord N100
  • 5/7

इसकी बैटरी 4,300mAh की है और यहां 30W फास्ट चार्जर का सपोर्ट मिलेगा. इस डिवाइस में USB टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट भी दिया गया है. ये एंड्रॉयड 11 बेस्ड OxygenOS 10 पर चलता है.

OnePlus Nord N100
  • 6/7

OnePlus Nord N100 के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर दिया गया है. इस डिवाइस में 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.52-इंच HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है.

OnePlus N100
  • 7/7

इसके रियर में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है. इसका प्राइमरी कैमरा 13MP, सेकेंडरी कैमरा 2MP और टर्शरी कैमरा भी 2MP का ही है. यहां फ्रंट में 13MP का कैमरा सेल्फी के लिए दिया गया है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग और USB टाइप-सी का सपोर्ट दिया गया है. साथ ही यहां 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट भी मौजूद है.

Advertisement
Advertisement