Oppo A33 (2020) को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी और स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही यहां 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले भी दिया गया है.
Oppo A33 (2020) की कीमत भारत में 11,990 रुपये रखी गई है. ये कीमत इसके 3GB रैम + 32GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए रखी गई है. ओप्पो ने कहा है कि ये ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है और इसकी ऑनलाइन बिक्री फ्लिपकार्ट से इसके 'नेक्स्ट बिग बिलियन डेज सेल' में की जाएगी.
ऑफर्स की बात करें तो कोटक बैंक, RBL बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और फेडरल बैंक कार्ड्स पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा. अगर ग्राहक Paytm के जरिए फोन खरीदेंगे तो उन्हें 40,000 रुपये की वैल्यू के बेनिफिट्स मिलेंगे. इसी तरह ग्राहक ऑफलाइन स्टोर्स पर भी कई बैंकों के ऑफर्स का फायदा उठा पाएंगे.
Oppo A33 (2020) के स्पेसिफिकेशन्स
ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड ColorOS 7.2 पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) होल-पंच डिस्प्ले दिया गया है.
इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर मौजूद है. इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.
Oppo A33 (2020) के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है. इसका प्राइमरी कैमरा 13MP का है. इसके अलावा इसमें 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो सेंसर भी दिया गया है. सेल्फी के लिए यहां 8MP का कैमरा फ्रंट में मौजूद है.