scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

Oppo के ये दो स्मार्टफोन हुए महंगे, अब खरीदने लिए इतने खर्च करने होंगे, जानें कीमत बढ़ने की वजह

Oppo A54
  • 1/6

मोबाइल कंपनियां लगातार अपने स्मार्टफोन्स की कीमत में बढ़ोत्तरी कर रही हैं. अब Oppo A54 और Oppo F19 की कीमत को कंपनी ने बढ़ा दिया है. दोनों ही स्मार्टफोन्स को भारत में इसी साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था. 

Oppo A54
  • 2/6

ये स्मार्टफोन्स ट्रिपल रियर कैमरा और पंच होल डिस्प्ले के साथ आते हैं. Oppo F19 में full-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल का है. OnePlus A54 में HD+ LCD पैनल दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 13-मेगापिक्सल का है. 

Oppo A54
  • 3/6

Oppo A54 के दाम को भारत में 13,990 से बढ़ाकर 14,990 रुपये कर दिया गया है. ये कीमत 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के लिए है. फोन के बेस वेरिएंट को भारत में 13,490 रुपये में लॉन्च किया गया था. 

Advertisement
Oppo F19
  • 4/6

Oppo A54 के अलावा Oppo F19 की कीमत को भी बढ़ाया गया है. इसकी कीमत 18,990 रुपये से बढ़ाकर 19,990 रुपये कर दी गई है. ये कीमत इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन के लिए है. इसको पहले टिप्सटर अभिषेक यादव ने ट्विटर पर रिपोर्ट किया था.

Oppo F19
  • 5/6

इस महीने की शुरूआत में Realme ने Realme 8, Realme 8 5G, Realme C11 (2021), Realme C21 और Realme C25s की कीमत में 1,500 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की थी. कंपनी ने इसके लिए कॉम्पोनेंट की कीमत बढ़ना वजह बताई थी. 

Oppo F19
  • 6/6

Realme के बाद Xiaomi ने भी Redmi 9, Redmi 9 Power, Redmi 9 Prime, Redmi 9i, Redmi Note 10T 5G और Redmi Note 10S की कीमत में 500 रुपये तक का इजाफा किया था. 

Advertisement
Advertisement