Oppo A55 चीनी कंपनी की लेटेस्ट अफोर्डेबल स्मार्टफोन है. इसे भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में होल-पंच डिस्प्ले डिजाइन, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 6GB तक रैम दिया गया है. इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.
Oppo A55 की कीमत 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए 15,490 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए 17,490 रुपये रखी गई है. दोनों ही वेरिएंट्स को रेनबो ब्लू और स्टारी ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.
आपको बता दें 4GB + 64GB वेरिएंट की बिक्री 3 अक्टूबर से ऐमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान की जाएगी. वहीं, 6GB + 128GB वेरिएंट 11 अक्टूबर से सेल में आएगा. ग्राहक दोनों को ऐमेजॉन, ओप्पो, इंडिया ई-स्टोर और देशभर के मेनलाइन रिटेल आउटलेट्स से खरीद पाएंगे.
लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो ऐमेजॉन पर HDFC बैंक कार्ड्स और EMI ट्रांजैक्शन्स पर ग्राहकों को 3,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. साथ ही ग्राहकों को 329 रुपये वाला तीन महीने का ऐमेजॉन प्राइम मेंबरशिप भी फ्री मिलेगा. इसी तरह ऑफलाइन स्टोर्स पर ग्राहकों को चुनिंदा डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स पर 3,000 रुपये तक कैशबैक और तीन महीने तक नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन मिलेगा. वहीं, ओप्पो इंडिया ई-स्टोर पर एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा और कोटक महिंद्रा बैंक के ग्राहक 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट का लाभ ले सकेंगे.
Oppo A55 के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड ColorOS 11.1 पर चलता है और इसमें 6.51-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 6GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G35 प्रोसेसर मौजूद है.