Oppo A56 5G को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. ये एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है. इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर और 5,000mAh की बैटरी भी दी गई है. इसे तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.
Oppo A56 5G के सिंगल 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,599 (लगभग 18,800 रुपये) रखी गई है. इसे तीन कलर ऑप्शन- क्लाउड स्मोक ब्लू, सॉफ्ट फॉग ब्लैक और विंड चाइम पर्पल में उतारा गया है.
Oppo A56 5G के स्पेसिफिकेशन्स
ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड ColorOS 11.1 पर चलता है और इसमें 120Hz टच सैंपलिंग रेट और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) A-Si डिस्प्ले दिया गया है.
इसमें 6GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर मौजूद है. फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है. फोन की बैटरी 5,000mAh की है
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 13MP प्राइमरी कैमरा और 2MP पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है.