scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

90Hz डिस्प्ले के साथ Oppo का नया 5G फोन भारत में लॉन्च, कीमत 18 हजार से कम

Oppo A74 5G
  • 1/6

Oppo A74 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये 20,000 रुपये के अंदर भारत में कंपनी का पहला 5G स्मार्टफोन है. इस नए स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर और 90Hz डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही ओप्पो के इस नए स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5,000mAh की बैटरी भी दी गई है.

Oppo A74 5G
  • 2/6

Oppo A74 5G के सिंगल 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 17,990 रुपये रखी गई है. इस फोन को फ्लूइड ब्लैक और फैंटास्टिक पर्पल कलर ऑप्शन में उतारा गया है. ग्राहक इसे 26 अप्रैल से ऐमेजॉन और रिटेल आउटलेट्स से खरीद पाएंगे.

Oppo A74 5G
  • 3/6

लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो Amazon के जरिए Oppo A74 5G खरीदने वाला ग्राहकों को चुनिंदा बैंकों के क्रेडिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड EMI और डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन्स पर 10 प्रतिशत इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट मिलेगा. साथ ही कुछ बंडल ऑफर्स भी ग्राहकों को मिलेगा. वहीं, ऑफलाइन खरीदने वाले ग्राहकों को कुछ बैंकों के साथ 5 प्रतिशत कैशबैक और पेटीएम पर 11 प्रतिशत इंस्टैंट कैशबैक मिलेगा. साथ ही ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों पर ग्राहकों को नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स भी मिलेंगे.

Advertisement
Oppo A74 5G
  • 4/6

Oppo A74 5G के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड ColorOS 11.1 पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 6GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर दिया गया है.

Oppo A74 5G
  • 5/6

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप का प्राइमरी कैमरा 48MP का है. साथ ही इसमें 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो शूटर दिया गया है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ग्राहकों को फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलेगा.

Oppo A74 5G
  • 6/6

Oppo A74 5G की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है. कनेक्टिविटी के लिहाज से यहां 5G, 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.1, GPS/ A-GPS, USB टाइप-C और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट मौजूद है.

 

Advertisement
Advertisement