चीनी स्मार्टफोन मेकर OPPO ने अपने नए स्मार्टफोन K10 Pro 5G को लॉन्च कर दिया है. OPPO K10 Pro 5G में 6.62-इंच की FHD+ 120Hz E4 AMOLED स्क्रीन दी गई है. इस स्मार्टफोन को Snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है.
कंपनी ने कहा इसमें Diamond VC लिक्विड कूलिंग सिस्टम मैक्स दिया गया है. इसके साथ कंपनी ने चीन में OPPO K10 को भी लॉन्च किया है. OPPO K10 Pro 5G में 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. कंपनी का दावा है इससे फोन को 31 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है.
OPPO K10 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
OPPO K10 Pro में 6.62-इंच की Full HD+ E4 AMOLED स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ दी गई है. इसे 1300 nits तक की पीक ब्राइटनेस के साथ पेश किया गया है. OPPO K10 Pro में ऑक्टा कोर Snapdragon 888 प्रोसेसर Adreno 660 GPU के साथ दिया गया है.
फोन में 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB तक का स्टोरेज दिया गया है. ये स्मार्टफोन Android 12 पर बेस्ड ColorOS 12.1 पर चलता है. फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और एक 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है. फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
OPPO K10 Pro में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इसमें 5000mAh की बैटरी 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. फोन में 5G का सपोर्ट दिया गया है.