Oppo Reno 6 Pro 5G और Reno 6 स्मार्टफोन्स को भारत में आज लॉन्च किया जाएगा. ओप्पो रेनो सीरीज के दो फोन्स इस बार लॉन्च करने जा रहा है. पिछली बार कंपनी ने इस सीरीज में केवल Reno 5 Pro 5G को जनवरी में लॉन्च किया था. इन फोन्स के अलावा कंपनी आज के इवेंट में नए Enco X ट्रू वायरलेस ईयरबड्स को भी लॉन्च कर सकती है.
Reno 6 सीरीज को मई में चीन में लॉन्च किया गया था. इस सीरीज के तहत वहां तीन फोन्स उतारे गए थे. इन मॉडल्स में ज्यादा अंतर नहीं है. इनमें से Reno 6 Pro+ को भारत में नहीं पेश किया जा रहा है.
Oppo आज यानी 14 जुलाई दोपहर 3 बजे नए फोन्स को लॉन्च करने के लिए वर्चुअल लॉन्च इवेंट रखेगा. इसमें Enco X earbuds भी लॉन्च हो सकते हैं. इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर के जरिए की जाएगी.
Oppo Reno 6 सीरीज की कीमत की बात करें तो Oppo Reno 6 Pro 5G की कीमत एक अनबॉक्सिंग वीडियो से लीक हो गई थी. इसमें इस फोन की कीमत 46,990 रुपये लिखी गई थी. हालांकि, इसकी कीमत भारत में इससे कम होने की उम्मीद है. हालांकि, Reno 6 की कीमत को लेकर कोई हिंट नहीं दिया गया है.
चीन में Oppo Reno 6 की शुरुआती कीमत CNY 2,799 (लगभग 31,800 रुपये) और Reno 6 Pro 5G की शुरुआती कीमत CNY 3,499 (लगभग 39,800 रुपये) रखी गई थी.
Oppo Reno 6 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स
Oppo Reno 6 Pro 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55-इंच फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर, 64MP प्राइमरी कैमरा और 4500mAh की बैटरी दी गई है. वहीं, Oppo Reno 6 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.43-इंच फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर मिलता है.