Oppo Reno 7 5G की सेल आज से भारत में शुरू हो गई है. Oppo के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को भारत में 4 फरवरी को लॉन्च किया गया था. Oppo Reno 7 5G में 6.4-इंच की full-HD+ AMOLED स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है. इसका टच सैंपलिंग रेट 180Hz है.
Oppo का ये स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 8GB रैम और 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है.
Oppo Reno 7 5G की कीमत और सेल ऑफर
Oppo Reno 7 5G की कीमत भारत में एकमात्र 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के लिए 28,999 रुपये रखी गई है. Oppo के इस स्मार्टफोन को Starry Black और Startrails Blue कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.
Oppo Reno 7 5G को भारत में ई-कॉमर्स साइट Flipkart के जरिए बेचा जा रहा है. Flipkart इस पर no-cost EMI ऑफर कर रहा है. जिससे इसे 4,834 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. इसे Axis Bank, Bank of Baroda और Standard Chartered Bank से खरीदने पर 10 परसेंट का इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.
इस स्मार्टफोन को Flipkart से खरीदने पर कंपनी Oppo Enco M32 को 1799 रुपये की जगह केवल 1399 रुपये में ऑफर कर रही है. Oppo Reno 7 5G को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से भी खरीदा जा सकता है.