scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

Oppo Reno 7 सीरीज की आज होगी भारत में एंट्री, ऐसे देखें लाइव इवेंट, जानें क्या होगा इसमें खास

Oppo Reno 7 Series
  • 1/6

Oppo अपने Oppo Reno 7 सीरीज को भारत में आज  यानी 4 फरवरी को लॉन्च करने के लिए तैयार है. Oppo Reno 7 सीरीज में Oppo Reno 7 5G और Reno 7 Pro 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जाएंगे. कंपनी ने कहा है इस स्मार्टफोन सीरीज के साथ Oppo Watch Free स्मार्टवॉच को भी लॉन्च किया जाएगा. 

Oppo Reno 7 Series
  • 2/6

लॉन्च से पहले Oppo ने Oppo Reno 7 सीरीज के कुछ फीचर्स को टीज किया है. कंपनी ने इससे पहले स्मार्टफोन सीरीज का कैमरा फीचर हिंट किया था. इसमें MediaTek के प्रोसेसर के अलावा स्लिम प्रोफाइल और दूसरे फीचर्स दिए गए हैं.

Oppo Reno 7 Series
  • 3/6

जैसा की पहले से माना जा रहा था इस इवेंट को वर्चअली ही रखा जाएगा. इवेंट की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से शुरू होगा. इसे कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से लाइवस्ट्रीम किया जाएगा.

Advertisement
Oppo Reno 7 Series
  • 4/6

टीजर में बताया गया है लॉन्च के बाद Oppo Reno 7 सीरीज स्मार्टफोन और Oppo Watch Free को ई-कॉमर्स साइट Flipkart के जरिए बेचा जाएगा. हालांकि, कंपनी इसे फ्लिपकार्ट के अलावा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से भी बेच सकती है. 

Oppo Reno 7 Series
  • 5/6

एक लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार Oppo Reno 7 सीरीज की कीमत पिछले सीरीज की तरह ही हो सकती है. यानी अगरल ऐसा होता है तो Oppo Reno 7 5G की कीमत 29,990 रुपये से शुरू हो सकती है जबकि Oppo Reno 7 Pro की कीमत 39,990 रुपये से शुरू हो सकती है. 

Oppo Reno 7 Series
  • 6/6

Oppo Reno 7 सीरीज को पिछले साल चीन में लॉन्च किया गया था. इस स्मार्टफोन का एग्जैट स्पेसिफिकेशन्स अभी साफ नहीं है. लेकिन, माना जा रहा है इसका स्पेसिफिकेशन्स चीनी मॉडल की तरह हो सकता है. 

Advertisement
Advertisement