Poco C3 को भारत में एक वर्चुअल इवेंट के दौरान 6 अक्टूबर को लॉन्च कर दिया गया है. ये कंपनी का नया बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन है. इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप और बड़ी बैटरी दी गई है. ये फोन रिब्रांडेड Redmi 9C है, जिसे मलेशिया में जून में लॉन्च किया गया था.
Poco C3 के 3GB + 32GB वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये और 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये रखी गई है. पोको ने इन कीमतों को इंट्रोडक्टरी ऑफर कहा है. यानी संभव है कि फेस्टिव सीजन के बाद दोनों वेरिएंट्स की कीमतें बढ़ा दी जाएं.
ग्राहक इस स्मार्टफोन को आर्कटिक ब्लू, लाइम ग्रीन और मैट ब्लैक कलर ऑप्शन्स में खरीद पाएंगे. Poco C3 की बिक्री देश में 16 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट से की जाएगी.
Poco C3 के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 12 पर चलता है और इसमें 6.53-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G35 प्रोससेर मौजूद है.
फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 13MP का है. इसके अलावा इसमें 2MP का मैक्रो कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर भी मौजूद है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया है.