scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

19 मई को लॉन्च होगा Poco M3 Pro 5G, लॉन्च से पहले फोटो लीक

Poco M3 Pro 5G
  • 1/6

Poco जल्द ही अपनी M सीरीज में एक नया स्मार्टफोन M3 Pro 5G ऐड करने वाला है. पोको के इस नए स्मार्टफोन को 19 मई को एक ग्लोबल इवेंट के जरिए लॉन्च किया जाएगा. इसकी जानकारी पोको ग्लोबल के ट्विटर अकाउंट से बुधवार को दी गई थी. अब इस फोन की कुछ डिटेल लीक के जरिए सामने आई है.

 

Photo- Ishan Agarwal

Poco M3 Pro 5G
  • 2/6

टिप्स्टर ईशान अग्रवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया है और लिखा है कि Poco M3 Pro 5G लॉन्चिंग सून. यानी टिप्स्टर का कहना है कि ये फोटो M3 Pro 5G का है. इस फोटो में फोन के रियर में लेफ्ट साइड वर्टिकल स्ट्रीप डिजाइन दिख रहा है.

 

Photo- Ishan Agarwal

Poco M3 Pro 5G
  • 3/6

साथ ही यहां रियर में LED फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप को भी देखा जा सकता है. साथ ही यहीं Poco की ब्रांडिंग भी दिखाई दे रही है. फोन की जो कथित फोटो शेयर की गई है उसमें ये ब्लैक, येलो और ब्लू कलर में नजर आ रहा है.

Advertisement
Poco
  • 4/6

Poco M3 Pro 5G के जो फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स सामने आए हैं. उससे ऐसा लग रहा है कि ये अपकमिंग फोन एक बजट 5G फोन होगा. ये Xiaomi Redmi Note 10 5G का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है.

Poco
  • 5/6

एंड्रॉयड सेंट्रल के साथ एक इंटरव्यू में पोको के ग्लोबल हेड Kevin Xiaobo Qiu और हेड ऑफ प्रोडक्ट मार्केटिंग Angus Ng ने कंफर्म किया कि Poco M3 Pro 5 एक MediaTek Dimensity प्रोसेसर के साथ आएहा और ये Poco M3 में मिलने वाले स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से 60 प्रतिशत ज्यादा फास्ट होगा.

 

Poco
  • 6/6

फोन को लेकर ये भी कंफर्म किया गया है कि ये हाई रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ आएगा. साथ ही ज्यादा रैम और स्टोरेज मिलेगा. इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिए जाने की उम्मीद है. बाकी डिटेल्स आने वाले दिनों में सामने आएगी. फिलहाल ये जानकारी नहीं मिली है कि इसे भारत में कब लॉन्च किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement