Poco M3 Pro 5G को भारत में आज दूसरी बार सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. इस स्मार्टफोन को भारत में हाल ही में लॉन्च किया गया था. ये फोन MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर और 48MP प्राइमरी कैमरे के साथ आता है. ग्राहक आज इसे फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे.
Poco M3 Pro 5G के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत भारत में 13,999 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक आज यानी 16 जून को इसे दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे.
इस फोन कूल ब्लू, पावर ब्लैक और पोको येलो कलर ऑप्शन में उतारा गया है. ऑफर्स की बात करें तो ग्राहकों को SBI क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड EMI पर 10 प्रतिशत छूट मिलेगी. साथ ही एक्सचेंज ऑफर भी यहां ग्राहकों को मिलेगा.
Poco M3 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 12 पर चलता है और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच फुल-HD+ होल-पंच डिस्प्ले दिया गया है. ये फोन स्मार्ट डिस्प्ले फीचर के साथ आता है, जिससे ये कंटेंट के हिसाब से 90Hz, 60Hz, 50Hz या 30Hz रिफ्रेश रेट यूज करने की इजाजत देता है.
इस स्मार्टफोन में 6GB तक रैम, 128GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ और Mali-G57 GPU के साथ MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मौजूद है.