scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

Poco M3 vs Realme 7i: आपके लिए कौन सा बजट स्मार्टफोन बेहतर?

POCO M3
  • 1/6

भारत में मंगलवार को नए बजट स्मार्टफोन Poco M3 को लॉन्च किया गया है. इसे ट्रिपल रियर कैमरे, बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स के साथ उतारा गया है. इस नए फोन का मुकाबला रियलमी, मोटोरोला और रेडमी के सेल में मौजूद स्मार्टफोन्स से है. फिलहाल हमने यहां  Poco M3 को Realme 7i के साथ कंपेयर किया है. इससे आप बेहतर तरीके से समझ पाएंगे कि आपको कौन सा ऑप्शन सेलेक्ट करना है.

POCO M3
  • 2/6

कीमत और कलर ऑप्शन:

Poco M3 की बात करें तो इसके 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे कूल ब्लू, पोको येलो और पावर ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. इसकी बिक्री 9 फरवरी से फ्लिपकार्ट के जरिए होगी. पहली सेल में ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ 1,000 रुपये तक का डिस्काउंट भी मिलेगा. वहीं, Realme 7i के 4GB + 64GB वेरिएंट 11,999 रुपये और 4GB + 128GB वेरिएंट 12,999 रुपये में आता है. ग्राहक इसे फ्यूजन ब्लू और फ्यूजन ग्रीन वाले दो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.

POCO M3
  • 3/6

सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले:

Poco M3 एंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 12 पर चलता है और इसमें 653-इंच फुल-HD+ (1,080x2,340 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है.  वहीं, Realme 7i में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है और ये एंड्रॉयड 10 बेस्ड Realme UI पर चलता है.

Advertisement
Realme 7i
  • 4/6

प्रोसेसर:

दोनों ही स्मार्टफोन्स में ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर मौजूद है. हालांकि, POCO M3 में 6GB रैम और  Realme 7i में 4GB रैम मिलता है.

Realme 7i
  • 5/6

कैमरा:

Poco M3 के रियर में 48MP प्राइमरी कैमरा, 2MP सेकेंडरी कैमरा और 2MP डेप्थ कैमरा दिया गया है. साथ ही सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा मौजूद है. फोटोग्राफी के लिए Realme 7i के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप मिलता है और इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है. साथ ही इसमें 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और 2MP के दो और सेंसर्स दिए गए हैं. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है.

Realme 7i
  • 6/6

बैटरी:

Poco M3 में 6,000mAh की और Realme 7i में 5,000mAh की बैटरी दी गई है. हालांकि, दोनों ही स्मार्टफोन्स में 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट यूजर्स को मिलेगा. साथ ही आपको बता दें पोको की डिवाइस में फिंगरप्रिंट साइड माउंटेड है और रियलमी की डिवाइस में रियर माउंटेड.

Advertisement
Advertisement