Poco M4 Pro 5G को आज पहली बार सेल के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा. कंपनी Poco M4 Pro 5G को खरीदने के लिए बायर्स को कई ऑफर भी दे रही है. Poco M4 Pro 5G को भारत में 14,999 रुपये में लॉन्च किया गया था.
इस 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर दिया गया है और ये फोन 8GB RAM तक के रैम ऑप्शन के साथ आता है.
Poco M4 Pro 5G की पहली सेल
Poco M4 Pro 5G को आज यानी 22 फरवरी को दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा. Poco M4 Pro की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है. लेकिन, आप आज इस स्मार्टफोन को केवल 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
ये ऑफर केवल आज के लिए है. इसे SBI के क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से खरीदने पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस वजह से अगर आप इस डिवाइस को खरीदने का मन बना चुके हैं तो आज इसे स्पेशल कीमत पर खरीदने का बढ़िया मौका है.
Poco M4 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स
Poco M4 Pro 5G में 6.6-इंच की Full HD+ स्क्रीन दी गई है जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आती है. कंपनी का दावा इसमें गेमिंग परफॉर्मेंस काफी इम्प्रूव हो जाती है. Poco में पंच होल कटआउट दिया गया है.
Poco M4 Pro 5G MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 4GB, 6GB और 8GB का रैम ऑप्शन दिया गया है. इसमें 128GB तक की मेमोरी दी गई है. Poco M4 Pro 5G Android 11 बेस्ड MIUI के साथ आता है. Poco M4 Pro 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरी 50-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 8-मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.