scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

Poco भारत में लॉन्च करने जा रहा है बेहतरीन परफॉर्मेंस वाला फोन, 20 हजार के अंदर कीमत!

Poco X3 Pro
  • 1/7

Poco X3 Pro और Poco F3 की ग्लोबल लॉन्चिंग इस हफ्ते की शुरुआत में की गई थी. कंपनी ने जानकारी दी है कि इनमें से Poco X3 Pro को भारत में 30 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. इस नए स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 860 4G प्रोसेसर और रियर में 48MP प्राइमरी कैमरे के साथ क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. आइए जानते हैं कि इसके बारे में विस्तार से.

Poco X3 Pro
  • 2/7

पोको इंडिया ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी पहले से दे दी है कि भारत में 30 मार्च को Poco X3 Pro को लॉन्च किया जाएगा. साथ ही इसके लिए फ्लिपकार्ट पर एक माइक्रोसाइट भी बनाई गई है, जहां इस अपकमिंग स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स को हाइलाइट किया गया है. यहां बताए गए स्पेसिफिकेशन्स फोन के ग्लोबल वेरिएंट की तरह ही हैं. ऐसे में पूरी उम्मीद है कि ग्लोबल वेरिएंट को ही भारत में लॉन्च किया जाएगा.

Poco X3 Pro
  • 3/7

फिलहाल कंपनी की ओर से भारत में इस अपकमिंग स्मार्टफोन की कीमत को लेकर कुछ नहीं कहा गया है. आपको बता दें Poco X3 Pro के 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत EUR 249 (लगभग 21,400 रुपये) और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत EUR 299 (लगभग 25,700 रुपये) रखी गई है.

Advertisement
Poco X3 Pro
  • 4/7

इसे फैंटम ब्लैक, फ्रोस्ट ब्लू और मेटल ब्रोंज कलर ऑप्शन में उतारा गया है. वहीं, एक पॉपुलर टिप्स्टर के हवाले से ये जानकारी मिली है कि भारत में इस अपकमिंग स्मार्टफोन की कीमत 20,000 रुपये के अंदर होगी. अगर ऐसा सच होता भी है तो ये कीमत बेस वेरिएंट के होने की पूरी संभावना है. 

Poco X3 Pro
  • 5/7

Poco X3 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 12 पर चलता है और इसमें गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच फुल-HD+ डॉट डिस्प्ले दिया गया है. इसमें Adreno 640 GPU के साथ 7mm प्रोसेस बेस्ड ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 860 प्रोसेसर दिया गया है.

Poco X3 Pro
  • 6/7

स्नैपड्रैगन 860 साल 2019 में पेश किए गए स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इंप्रूव्ड वर्जन है और ये अपने लॉन्च के वक्त पावरफुल फ्लैगशिप प्रोसेसर था. ऐसे में अगर Poco X3 Pro की कीमत भारत में 20 हजार रुपये के अंदर रखी जाती है तो ग्राहकों के लिए ये वाकई अच्छी डील रहेगी.

Poco X3 Pro
  • 7/7

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 48MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 20MP का कैमरा मौजूद है. इस स्मार्टफोन में 33W फास्ट चार्जिंग स्मार्टफोन के साथ 5,160mAh की बैटरी दी गई है. साथ ही इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और डुअल स्पीकर्स भी दिए गए हैं.

Advertisement
Advertisement