Realme 8 5G को भारत में 22 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इस इवेंट को कंफर्म करते हुए मीडिया इनवाइट भेजा है. साथ ही आपको बता दें इस फोन को एक दिन पहले यानी 21 अप्रैल को थाईलैंड में पेश किया जाएगा. ये फोन MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा.
रियलमी ने मीडियाा इनवाइट भेजकर ये जानकारी दी है कि Realme 8 5G को भारत में 22 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा. इवेंट की शुरुआत 12:30pm से होगी. भेजे गए इनवाइट पोस्टर में फोन के फ्रंट पैनल को शो किया गया है. ये थाईलैंड में जारी किए गए टीजर पोस्टर से मिलता जुलता है.
लॉन्च इवेंट की लाइवस्ट्रीमिंग कंपनी के यूट्यूब चैनल और ऑफिशियल सोशल मीडिया चैनल्स के जरिए की जाएगी. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर इस फोन को लिस्ट किया गया है. ऐसे में साफ है कि लॉन्च के बाद इसकी बिक्री यहीं से की जाएगी.
फिलहाल रियलमी ने इस अपकमिंग स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नहीं दी है. यहां कंपनी ने केवल Dimensity 700 प्रोसेसर के बारे में बताया है. हालांकि, कंपनी के थाईलैंड ब्रांच ने कुछ फीचर्स को कंफर्म किया है. इन फीचर्स में Dimensity 700 प्रोसेसर, 6.5-इंच 90Hz डिस्प्ले, 5,000mAh की बैटरी और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल हैं.
थाईलैंड में जारी किए गए टीजर्स के मुताबिक, ये फोन सुपरसोनिक ब्लैक और सुपरसोनिक ब्लू कलर ऑप्शन में आएगा. साथ ही इस स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप भी होगा. इस सेटअप का प्राइमरी कैमरा 48MP का होगा.